सलमान खान फ़िलहाल 'रेस 3' की शूटिंग के लिए दुबई में हैं और ये शूटिंग आबू धाबी में चल रही हैं. अपनी इसी फिल्म में वे काफी व्यस्त हैं. लेकिन इस पर खास बात ये है कि सलमान अपने भांजे का जन्मदिन भी मना रहे हैं. जी हाँ, सलमान ने अपने भांजे आहिल का दूसरा जन्मदिन मनाया जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. इस खास दिन के लिए सलमान खान और उनका पूरा परिवार दुबई के Cipriani Yas आईलैंड में है. वहीँ भांजे आहिल ने मामा सलमान के साथ केक काटकर इसे खास बनाया.
आहिल के जन्मदिन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे हम बताने जा रहे हैं. वहीँ दूसरी तस्वीर में आहिल मौसेरे भाई अयान अग्निहोत्री और ममेरे भाइयों- निर्वान खान और अरहान खान के साथ नजर आ रहा है. आहिल के जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए उनके परिवार के और उनके कुछ खास दोस्त ही मौजूद हैं. साथ ही आहिल के दादा अनिल शर्मा और दादी सुनीता शर्मा भी उनके दूसरे बर्थ डे पर नज़र आये.
इस मौके पर सभी ने खूब एन्जॉय किया और सभी ने खूब मस्ती भी की. लेकिन आहिल के पापा आयुष शर्मा फ़िलहाल अपनी फिल्म 'लवरात्रि' में व्यस्त चल रहे हैं. शूटिंग अहमदाबाद में चल रही है जहाँ से टाइम निकाल कर वो सीधे दुबई अपने बेटे के जन्मदिन पर पहुंचे. यानि आहिल के जन्मदिन को सलमान ने इसी तरह खास बनाया और बता दें, इसके पहले मामा सलमान ने आहिल के पहले जन्मदिन को मालदीव में मनाया था. वाकई आहिल बहुत ही खुशकिस्मत हैं.
Baaghi 2 : एक्शन का ओवरडोज और रोमांस के तड़के से भरपूर फिल्म है बागी-2
पेपर-लीक मामले में रानी और इमरान का बयान