Jun 09 2016 08:59 PM
उन्नाव: एक बार फिर प्रदेश की सपा सरकार पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आरोप लगाए है उन्होंने कहा की मथुरा में जो भी हुआ है उसके कारण अब ये सरकार ज्यादा नहीं टिकेगी साक्षीमहराज ने सपा सरकार पर मथुरा कांड को लेकरनिशाना साधते हुये कहा कि सरकार की शह पर 284 एकड़ जमीन पर रामवृक्ष यादव ने कब्जा कर रखा था।
साक्षी महाराज ने ने कहा यादव शब्द पर कटाक्ष करते हुये साक्षी महाराज ने कहा कि हर यादव मुलायम सिंह का फूफा बनने का काम करता है. और कहा मैदान में नक्सली कहां से आ गये उन्होने कहा प्रदेश में यादव शब्द का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है।
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED