मलेशिया मास्टर्स :  सेमीफाइनल में मैरिन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई सायना
मलेशिया मास्टर्स : सेमीफाइनल में मैरिन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई सायना
Share:

बैडमिंटन टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में सायना नेहवाल की हार के साथ भारतीय चुनौती खत्म हो गई. सायना नेहवाल को सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन कैरोलिना मैरिन ने 21-16,21-13 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया. 40 मिनट तक चले इस मैच में मारिन पूरी तरह हावी दिखाई दी और कहीं भी सायना को मैच में पूरी तरह आने का मौका नहीं दिया.

स्पेन व आयरलैंड दौरे के लिए घोषित हुई भारतीय महिला हॉकी टीम

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले गेम में सायना ने अंक हासिल करके शुरुआत की और मारिन को पूरी तरह खुलने का मौका ना देनी की कोशिश की. मारिन ने इसके बाद अपने तेज रफ्तार के अंदाज में खेलना शुरू किया और 9-9 से स्कोर बराबर किया. हालांकि इसके बाद मारिन ने पहले ब्रेक तक सायना को आर कोई अकं नहीं दिया और स्कोर 11-9 कर दिया. 

सीरीज जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नहीं दी इनामी राशि, गावस्कर ने लगाई लताड़

यह रहा मुकाबले का टर्निंग पॉइन्ट 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेक के बाद सायना ने कमबैक की कोशिश की और कुछ अच्छे समैश के साथ स्कोर 14-13 कर लिया. सायना के इसके बाद मारिन के ड्रॉप शॉट्स से परेशान रही और इसी के चलते कई गलतियां भी की. मारिन ने इसकी बदौलत पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया.दूसरे गेम में स्पेन की इस खिलाड़ी ने सायना को मैच में आने का मौका ही नहीं दिया. मारिन ने ज्यादातर रैली को बैकलाइन पर ड्रॉप शॉट्स खेलकर खत्म किया जोकि मैच में सायना की कमजोरी बन चुके थे. 

किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते है धोनी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चहल ने रच दिया ऐसा इतिहास

ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंची नाओमी ओसाका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -