लोगों को मास्क के लिए प्रेरित करेंगे मैरी कॉम और सायना, अपनामास्क से की साझेदारी
लोगों को मास्क के लिए प्रेरित करेंगे मैरी कॉम और सायना, अपनामास्क से की साझेदारी
Share:

बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल, वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर एमसी मैरी कॉम, ओलंपिक कांस्य पदक विनर पहलवान योगेश्वर दत्त लोगों के बीच फेस मास्क को लेकर जागरूरकता फैलाने के अभियान में जुड़ गए है. इन खेल स्टार्स ने एक्ट्रेस बिपाशा बसु, डायना पेंटी, माउनी रॉय और कीर्ति सुरेश जैसे बॉलीवुड स्टार्स संग मिलकर लोगों के बीच मास्क को लेकर अवेयरनेस फैलाने के अभियान में स्वयंसेवी संस्था अपनामास्क के साथ साझेदारी कर ली है. 

इस अभियान का उद्देश्य ये है छोटे से हथियार- मास्क द्वारा भारत की सुरक्षा करने के लिए कोरोना सोल्जर नियुक्त करना है. अपनामास्क एवं स्वैच्छिक ग्रुप स्टार्टअप्सवर्सेसकोविड ने आई एम ए कोरोना सोल्जर अभियान प्रस्तुत किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य कोरोना सोल्जर्स की एक मजबूत सेना को तैयार करना है, जो एक छोटे से हथियार - मास्क द्वारा भारत की कोरोना संक्रमण से रक्षा करे. कोरोना सोल्जर्स जब भी आवास से बाहर जाएंगे, तब वो मास्क पहनकर निकलेंगे एवं अन्य लोगों को भी फेस मास्क पहने रखने के लिए प्रेरित करेंगे.  

 बता दें की सेना के बहादुर जवानों लेफ्टिनेंट कर्नल एमके सिन्हा (रिटायर्ड), कारगिल लड़ाई के नायक एवं मेजर गौरव आर्य (रिटायर्ड) संग बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल, मैरी कॉम एवं योगेश्वर दत्त तथा बिपाशा बसु, डायना पेंटी, माउनी रॉय एवं कीर्ति सुरेश इस अभियान में शामिल हो गए है. वो अपनामास्क संग मिलकर हर हिंदुस्तानी को मास्क पहनकर कोरोना सोल्जर बनने एवं कोरोना से जीतने में भारत की सहायता करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस अभियान के अंतर्गत लोग आईएमकोरोनासोल्जर डॉट कॉम पर रजिस्टर कर कोरोना सोल्जर भी बन सकते है. 

कम पेट्रोल में भी जबरदस्त माइलेज देती है ये बाइक

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की इनामी राशि में होगी बढ़ोतरी, खेल रत्न को मिलेंगे 25 लाख

70 वर्षीय एशियाई खेलों के चैम्पियन सुच्चा सिंह ने खोली सिस्टम की पोल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -