गुजरात में मंत्रियों को बांटे गए विभाग
गुजरात में मंत्रियों को बांटे गए विभाग
Share:

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार रात को अपनी पहली कैबिनेट बैठक बुलाई थी  .इस बैठक में राज्य सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा  की गई .साथ ही नए नवेले मंत्रियों को विभाग आवंटित किए गए है. रूपाणी ने जहां अपने पास  सामान्य प्रशासन, गृह, योजना, बंदरगाह एवं खदान सहित कई अन्य विभाग रखे हैं. वहीँ वे  शहरी विकास, पेट्रोलियम, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण विभागों की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.


आपको बता दें कि इस बैठक में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को सड़क एवं निर्माण, स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा, नर्मदा, कल्पसार एवं कैपिटल परियोजना जैसे विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीँ वित्त विभाग सौरभ पटेल को दिया गया है.साथ ही वे ऊर्जा विभाग भी संभालेंगे. वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा शिक्षा, विधि एवं न्याय और संसदीय एवं विधायी मामलों के विभाग संभालेंगे. पहली बार मंत्री बने आर सी फालदू को कृषि मत्स्य-पालन, पशुपालन एवं परिवहन विभाग दिए गए हैं.कौशिक पटेल को राजस्व विभाग दिया गया है जबकि गणपत वसावा को आदिवासी विकास, वन एवं पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है.

गौरतलब है कि विजय रूपाणी मंगलवार को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने. वहीं, नितिन पटेल दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने है. बता दें कि 182 सीटों वाले विधानसभा में इस बार बीजेपी को 99 सीट मिली. वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 80 सीटें मिलीं. हालांकि, बाद में एक निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और बीजेपी के सीटों की संख्या 100 पहुंच गई है. 

अब किसने खाया 35 लाख का चारा ?

कालेज को आदेश - सुविधा के ही पैसे वसूल करें

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने पकड़ा नकली सोना

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -