रॉयल एनफील्ड ने उतारी नई थंडरबर्ड 350X, लुक से नजरें हटाना होगा मुश्किल
रॉयल एनफील्ड ने उतारी नई थंडरबर्ड 350X, लुक से नजरें हटाना होगा मुश्किल
Share:

शानदार दोपहिया वाहन कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई थंडरबर्ड 350X क्रूजर में ABS सेफ्टी फीचर को शामिल कर इसे लॉन्च कर दिया है. बता दें कि थंडरबर्ड X सीरीज इस वर्ष की आरंभ में एक मॉडर्न क्रूजर के रूप में लॉन्च की गई थी, लेकिन अब इसे ABS सिस्टम के साथ और एक बार फिर पेश किया गया है. बता दें कि आप 5,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इसे कंपनी ने .63 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के साथ पेश किया है. 

काफी फ्रेंडली राइडिंग पॉजिशन के कारण यह युवाओं की मजेदार पसंद बन गई है. यह नई थंडरबर्ड अपने पुराने मॉडल से करीब 7000 रुपये महंगी है. क्योंकि इसमें नए फीचर्स जोड़े गए है. रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X के ABS वर्जन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है. इससे पहले अगस्त 2018 में कंपनी ने कहा था कि वह अपनी सभी बाइक को वर्ष के आखिरी तक ABS फीचर से लैस कर देगी. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने वेड के मुताबिक़, काम कर दिया है.  हाल ही में कंपनी ने Classic Signals 350, Himalayan व Classic 500 में ABS फीचर जोड़ा है. हालांकि, रॉयल एन्फील्ड थंडरबर्ड 350 व 500 में फिल्हाल ABS आना शेष है. उम्मीद है कि इन दोनों वर्जन में भी ABS इस वर्ष के अंत तक या फिर अगले वर्ष के आरंभ में लॉन्च कर दी जाएगी. 

 

EIMCA 2018 : TRK 250 ने ली जोरदार एंट्री, 2019 में महाधमाका

XPulse 200T : देखते ही हो जाएंगे hero की इस बाइक के कायल, ऐसे होंगी एंट्री

EIMCA 2018 : 2019 में दस्तक देंगी यह गाड़ी, लेकिन 2018 में हो गया सबसे बड़ा खुलासा

यामाहा उतारेंगी तीन पहियों वाला स्कूटर, तस्वीरें देख आँखों पर नहीं होगा विश्वास

रॉयल एनफील्ड ने मचाया तहलका, आपने कभी नही देखी होगी ऐसी बाइक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -