महिला छत पर कर रहीं थीं पंचायत, नीचे जेवरात ले उड़े चोर
महिला छत पर कर रहीं थीं पंचायत, नीचे जेवरात ले उड़े चोर
Share:

हाल ही में जो अपराध का मामला सामने आया है वह थाना कोसीकलां का है। जहाँ के मौहल्ला खचेरावास के एक मकान से दोपहर करीब साढ़े तीन लाख रूपए के जेवरात की चोरी हो गई है। इस मामले में चोर अलमारी से जेवरात चुराकर ले गए। वहीं पीड़ित ने बीते रविवार शाम थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई है और अब पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है।

वहीं इस मामले में मिली खबर के मुताबिक चौकी प्रभारी धीरज गौतम ने बताया कि 'बाबूलाल सैनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मोहल्ला खचेरावास में उसके भाई महावीर सैनी का मकान है जहां घर की महिलाएं रविवार की दोपहर ऊपर की मंजिल पर थीं, जबकि पुरुष खेत पर गए थे।' इस मामले में आगे पुलिस ने बताया कि, इस दौरान ही जैसे ही उन्हें मौका मिला वह मौका पाकर घर का गेट खोलकर अंदर घुस गए और अलमारी की चाबियां ढूंढने में सफलता पा लीं।

उसके बाद उन्होंने लॉक खोला और अंदर रखीं चार सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, झुमकी का जोड़ा, कुंडल, तीन जोड़ी पायल को चोरी कर ले गए। इस मामले की जानकारी उस समय हुई जब महिलाएं छत से नीचे आई। उन्होंने देखा वहां सबकुछ बिखरा हुआ था और उन्हें पता चल गया कि घर में चोरी हुई है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करोड़ों की सरकारी जमीन को पट्टे पर देना चपरासी को पड़ा भारी, मिली उम्रकैद की सजा

दोषी पादरी को 16 साल की मासूम से यौन शोषण के मामले में मिली सजा

सलवार-कमीज पहनकर महिला मित्र से मिलने पहुंचा युवक, लोगों ने कर दी पिटाई

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -