अस्पताल से अपनी बेबी के साथ घर पहुंचे रॉब-चायना

अपने फिऑन्से रॉब कार्दशियन के बच्चे ड्रीम कार्दशियन को जन्म देने के दो दिन बाद ब्लेक चायना, रॉब और अपनी बेबी के साथ लॉस एंजेल्स के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गयी हैं. रॉब को अस्पताल के पार्किंग लोट में अपनी बेबी को गोद में उठाये देखा गया. ब्लेक पीछे की सीट पर बैठी थी। ब्लैक चायना ने गुरूवार को ही सी-सेक्शन के जरिया ड्रीम को जन्म दिया था. यह रॉब के साथ उनका पहला बच्चा है.

इससे पहले किंग कैरो से भी उनका एक बेटा हो चूका है. अस्पताल में ब्लेक चायना डीलक्स 3 रूम्स मैटरनिटी सुइट में एडमिट थी जिसका एक दिन का किराया 5,800 डॉलर है. हर माँ की तरह उनका बेबी भी उनके पास और उनके साथ बेड शेयर करते थे. इस न्यू पैरेंट ने अस्पताल में अपने और अपने फॅमिली मेंबर्स के बहुत से फोटोज सोशल साइट्स पर अपलोड किये थे.

कार्दशियन फैमली के हर मेंबर ने ड्रीम के साथ वाली अपनी पिक्स अपने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। पैदा होते ही ड्रीम एक सेलिब्रिटी बन गयी है और इसमें कोई दोराय नहीं कि बड़ी होने के बाद वो बाकी कार्दशियन फॅमिली की तरह ही एक सुपर सेलिब्रिटी बन जाएंगी।

बुरे बुरे सपने आ रहे है

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -