कोरोना वैक्यूम क्लीनर का नहीं है कोई मुकाबला, चंद मिनटों में कर देता है सबकुछ साफ
कोरोना वैक्यूम क्लीनर का नहीं है कोई मुकाबला, चंद मिनटों में कर देता है सबकुछ साफ
Share:

कोरोना संक्रमण के बीच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली, पंजाब के विज्ञानी डॉ.सम्राट घोष ने कमाल का एंटी-कोविड19 वैक्यूम क्लीनिंग सिस्टम ईजाद किया है. घर, ऑफिस, होटल, रेस्टोरेंट, दुकान, कार इत्यादि के उन स्थानों या सतहों को इससे शतप्रतिशत विषाणुरहित बनाया जा सकता है, जहां सैनिटाइजर का छिड़काव करना या पोंछा लगाना कठिन होता है. जैसे कालीन, डोरमैट, बेड, सोफा, सीट, कुशन, कंप्यूटर की-बोर्ड, मोबाइल या अन्य विद्युत उपकरण इत्यादि. लागत सिर्फ 1500 रुपये आई है. कीमत भी इसी के आस-पास रहेगी. ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है. अब प्रमाणन के लिए सरकार को आवेदन भेजा गया है. पढ़ें और शेयर करें चंडीगढ़ से जागरण संवाददाता डॉ. सुमित सिंह श्योराण की रिपोर्ट.

आरक्षण पर घमासान, दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र और JNU से माँगा जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मोहाली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आइसर) एक प्रमुख व प्रतिष्ठित शोध संस्थान है. यह उपकरण विकसित करने वाले यहां के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. सम्राट घोष ने दैनिक जागरण को बताया कि समय की जरूरत के अनुरूप यह एक अहम खोज है. फर्श, दीवार, टेबल, जमीन इत्यादि ऐसी सतहें, जिन्हें सैनिटाइजर के छिड़काव या पोंछे से विषाणुरहित बनाया जा सकता है, बनाया जा रहा है, लेकिन दैनिक उपयोग की तमाम वस्तुओं जैसे कालीन, सोफा, कुशन, बेड, डोरमैट, की-बोर्ड, सीट इत्यादि अनेक ऐसी सतहें या वस्तुएं होती हैं, जहां छिड़काव करना या पोंछा लगाना कठिन होता है. यह एंटी-कोविड19 वैक्यूम क्लीनिंग सिस्टम इस समस्या का बेहद सरल समाधान प्रस्तुत करता है. प्रमाणन के बाद यह बाजार में उतारा जा सकेगा.

कभी भी हरकत कर सकता है चीन, भारत ने लद्दाख से अरुणाचल तक सीमा पर बढ़ाई सेना

अगर आपको नही पता तो बता दे कि कालीन या कुशन पर जमा धूल के अतिसूक्ष्म कणों में विषाणु ठहर सकता है, जिसका सफाया इस वैक्यूम क्लीनर से चुटकियों में हो जाता है. आइसर लैब में एक महीने की मेहनत के बाद तैयार किए गए उपकरण को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है, कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. डॉ. घोष ने बताया कि 85 वर्षीय उनके पिता गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, ऐसे में घर को कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित बनाए रखने के लिए आइडिये की खोज में था. ऐसी सतहों को सैनिटाइज करने में दिक्कत महसूस हो रही थी. तभी यह विचार आया. इस डिवाइस के रिजल्ट बहुत अच्छे आए हैं.

रेलवे टिकट को लेकर नहीं चलेगी मनमानी, जानें क्या है वजह

रिलीज हुआ जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर का गाना 'गल्लां गोरियां'

रिलीज हुआ वरुण धवन की फिल्म का नया पोस्टर, चेहरे पर मास्क लगाए आए नजर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -