रियो ओलंपिक : निशानेबाजी में भारत को एक और निराशा, गगन नारंग और चैन सिंह नहीं पहुच सके फ़ाइनल में
रियो ओलंपिक : निशानेबाजी में भारत को एक और निराशा, गगन नारंग और चैन सिंह नहीं पहुच सके फ़ाइनल में
Share:

रियो : खेलों के महाकुम्भ में निशानेबाजी में भारत को एक के बाद एक निराश हाथ लग रही है. भारत को 2012 में लन्दन खेलों में कांस्य पदक दिलाने वाले गगन नारंग और चैन सिंह ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में हार का मुह देखा. इस हार के बाद इन दोनों का भारत को पदक दिलाने का सपना भी चूर चूर हो गया.

नारंग इस महाकुम्भ में 623.1 अंक के साथ 13वें स्थान पर और चैन सिंह 619.1 अंक के साथ क्वालीफिकेशन राउंड में 36वे स्थान पर रहे. नारंग काफी ख़राब प्रदर्शन के चलते चौथे स्थान पर रहे. छठे और अंतिम सीरीज में उनका सबसे खराब प्रदर्शन रहा और उन्होंने केवल 102.4 अंक जुटाए और वह फाइनल की दौड से बाहर हो गए.

नारंग के छह सीरीज में जुटाए गए अंक इस तरह हैं 104 . 7, 104 . 4, 104 . 6, 103 . 0, 104 . 0, 102 . 4 वहीँ दूसरी तरफ चैन सिंह के अंक क्रमश: 104.1, 101.0, 104.4, 102.4, 103.9, 103.8 रहे. चैन दूसरी और चौथी सीरीज में केवल 101 और 102.4 अंक ही जुटा पाए इन्ही दो सीरीज़ में चैन सिह ने सबसे ख़राब प्रदर्शन दिया.

सर्गेइ कामेंस्की जो की रूस के प्रतिभागी हैं 629 के नये ओलंपिक रिकार्ड के साथ शीर्ष पर रहे. दुसरे स्थान पर रूस के ही किरिल ग्रिगोरियन (628.9) जबकि कोरिया के किम जोंगयुन ने तीसरा स्थान हासिल किया. अब चैन सिंह और नारंग निशानेबाजी प्रतियोगिता के अंतिम दिन मतलब रविवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में हिस्सा लेंगे. भारत की ओर से अभी तक बीजिंग खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -