रियो ओलंपिक में जापानी खिलाड़ी को पोकेमोन गो खेलना पड़ा महंगा
रियो ओलंपिक में जापानी खिलाड़ी को पोकेमोन गो खेलना पड़ा महंगा
Share:

जापान के जिम्नास्टिक स्टार कोहेई उचिमुरा के तब होश उड़ गये जब ओलंपिक के लिये रियो पहुंचने के बाद पोकेमोन गो की लत के कारण उनके फोन का बिल हजारों डॉलर में पहुंच गया.

मौजूदा ओलंपिक और विश्व ऑलराउंड चैंपियन उचिमुरा ब्राजील पहुंचने के बाद अपने स्मार्टफोन में पोकेमोन गो खेलने में व्यस्त हो गये. लेकिन तब उनके होश ठिकाने लग गये जबकि उन्हें पता चला कि उनका बिल 500,000 येन (पांच हजार डॉलर) आ गया है. असल में उनके पास विदेशों में डाटा उपयोग करने के लिये फ्लैट रेट की सुविधा नहीं थी. क्योटो समाचार एजेंसी के अनुसार छह बार के विश्व चैंपियन के मुंह से निकला, ‘‘पांच लाख येन. 

’’उनके साथी केंजो शिराइ ने कहा कि बिल देखने के बाद उचिमुरा के होशोहवाश खो बैठे थे. उन्होंने कहा, ‘‘उस दिन खाना खाते समय वह निर्जीव सा लग रहा था. ’’उचिमुरा ने अपनी फोन कंपनी से संपर्क किया और अपने मामले में नरमी बरतने का आग्रह किया. फोन कंपनी मान गयी और उचिमुरा को अब केवल 3000 येन का ही भुगतान करना होगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -