शोविक ने NCB के सामने कबूला- 'सुशांत के लिए कई बार खरीदी ड्रग्स'
शोविक ने NCB के सामने कबूला- 'सुशांत के लिए कई बार खरीदी ड्रग्स'
Share:

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद अब रिया गिरफ्तार हो गई हैं. वहीं रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद उनको लेकर और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक NCB को दिए अपने बयान में शोविक ने माना है कि, 'वो सुशांत को कई बार ड्रग्स ला कर दे चुका है.' वहीं सूत्रों के अनुसार, उसने ये भी कहा कि 'ड्रग्स का पेमेंट उनकी बहन रिया, सुशांत के क्रेडिट कार्ड से ही करती थी.' जी दरसल इस बातचीत में शोविक ने यह भी माना है कि, 'वो सुशांत के लिए ड्रग्स की सप्लाई करता था. सुशांत के घर हश, वीड और बड सप्लाई होती थी. ये सारे ड्रग्स लॉकडाउन के पहले और बाद में भी पहुंचाए गए.'

इसके अलावा शोविक ने यह भी कहा कि, 'ड्रग पैडलर अब्दुल बासित और मेहरोत्रा उनके कहने पर ड्रग्स का इंतज़ाम करते थे.' वैसे केवल इतना ही नहीं, एनसीबी की टीम ने जब उसकी चैट दिखाकर पूछताछ की, तो उसने 2 मौकों पर ड्रग्स लेने की भी बात मानी. जी दरसल शोविक ने यह भी माना कि, 'ड्रग्स को लेकर बासित और रिया के साथ उसकी वॉट्सएप चैट फेक नहीं है.' इसके अलावा शोविक ने यह भी कहा कि, 'सुशांत ड्रग्स लेते थे. ये बात उन्हें सैमुअल मिरांडा और सिद्धार्थ पीठनी ने बताई थी.' इसके अलावा उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा, '16 मार्च 2020 को सुशांत से बात करने के बाद शोविक ने रिया से कहा कि सुशांत को हश और वीड चाहिए. मेरी बहन ने बताया कि सुशांत दिन में 2 से 5 बार ड्रग्स लेता है. इसलिए उस दिन मैंने 5 ग्राम ड्रग्स लिया, जो 20 बार लेने के लिए काफी था.'

इसके अलावा शोविक ने यह भी कहा, 'मैंने अब्दुल बासित से संपर्क किया उसने मुझे रेट भेजे, फिर मैंने रेट रिया और सैमुअल मिरांडा को भेजे. मैंने बासित का सैमुअल मिरांडा से संपर्क कराया और बासित ने ज़ैद का सैमुअल मिरांडा से संपर्क कराया. ड्रग्स की डिलीवरी 5 बजे बांद्रा के एक रेस्टोरेंट के पास दी गई. 15 अप्रैल को मिरांडा ने मुझसे गांजे के लिये संपर्क किया, फिर मैंने बासित को फोन किया और बासित ने कैज़ान और दीपेश के जरिये ड्रग्स की डिलीवरी की.'

जहरीली शराब ने ली 3 लोगों की जान, ग्रामीणों ने किया ये दावा

कोरोना महामारी को 'खुदा की सजा' बताने वाले यूक्रेन के पादरी हुए संक्रमित

'आप' नेता ने फायदा फाड़ा रेलवे का नोटिस, बोले- झुग्गी वालों को बेघर नहीं होने देंगे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -