10 बजे से शुरू होगी परेड, छावनी में बदली दिल्ली
10 बजे से शुरू होगी परेड, छावनी में बदली दिल्ली
Share:

नई दिल्ली : आज देश अपना 67वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस बार पहली बार ऐसा होगा जब राजपथ पर कोई विदेशी सेना हमारी सेना के साथ परेड करने वाली है. दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका के चलते दिल्ली जमीन से आसमान तक कवच में तब्दील हो चुकी है. दिल्ली में सवा लाख से ज्यादा जवान तैनात हैं. ताकि गणतंत्र की आन-बान-शान पर कोई नजर भी टेढ़ी न कर सके. इस बार गणतंत्र दिवस पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद खास मेहमान हैं. उनकी सुरक्षा के लिए पिछली बार से भी ज्यादा कड़े इंतजाम किए गए हैं. उन्हें दिल्ली पुलिस, एनएसजी कमांडो, सुरक्षा एजेंसियां, एयरफोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स सहित सात लेयर की सुरक्षा दी गई है.

परेड सुबह 10 बजे से आज-

राजपथ पर सुबह 10 बजे से परेड शुरू होगी. इस दौरान आसमान की पहरेदारी में सेना के चार हेलिकॉप्टर उड़ान भरते रहेंगे. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर बीएसएफ की 7 टुकड़ियां तैनात की गई हैं. दिल्ली से सटे बॉर्डर के इलाकों में रातभर तगड़ी चेकिंग चलती रही.

प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने दी शुभकामना-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है, प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है.

सुरक्षा के भारी बंदोबस्त-

आतंकी हमले की आशंका के चलते दिल्ली राजधानी में सुरक्षा के कड़े इन्तेजाम किए गए है. दिल्ली में 1.23 लाख जांबाज तैनात है. परेड रूट पर 15 हजार सीसीटीवी लगे है. सात लेयर का सुरक्षा चक्रव्यूह बनाया गया है. इस दौरान किसी भी संदिग्ध को देखते ही मार गिराने के आदेश दिए गए है. सुरक्षा के बेड़े में 10 (LMG) लाइट मशीन गन शामिल है. जांबाजों के हाथों में एंटी एयरक्राफ्ट गन भी दी गई है. राजपथ के इर्द-गिर्द 45 इमारतों पर जवान तैनात है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के जवानों को 1000 रिवॉल्वर दी है.

इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुबह 10 बजकर 35 मिनट से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक दिल्ली एयरपोर्ट से न तो कोई फ्लाइट टेक ऑफ करेगी और न ही कोई फ्लाइट लैंड करेगी. गणतंत्र दिवस पर इस बार दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा है. क्योंकि इस बार दिल्ली में आतंकवाद के खिलाफ दो बड़ी ताकतें एक साथ मौजूद रहने वाली हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -