JIO के 19 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक के प्लान, इससे बढ़कर कुछ नहीं
JIO के 19 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक के प्लान, इससे बढ़कर कुछ नहीं
Share:

जियो द्वारा मार्च तक दी जाने वाली फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट सेवा के बाद प्राइम सेवा के तहत नए प्लान लांच किये जा चुके है, जिसमे जियो यूज़र्स द्वारा 99 रुपये देकर प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद हर महीने 303 रुपये देकर जियो की हैप्पी न्यू ईयर सेवाएं अगले 12 महीने यानी 1 अप्रैल 2018 तक पा सकेंगे. इस प्लान में यूज़र्स को  प्रतिदिन हाई स्पीड 4G इन्टरनेट डाटा और अनलिमिटेड कालिंग सेवा दी जा रही है. इसके अलावा भी जियो ने कई प्रकार के प्लान लांच किये है, जो 19 रुपए से लेकर 9,999 रुपए तक दिए गए है. ऐसे में आप इन प्लान का भरपूर इस्तेमाल कर सकते है. हम आपको बता रहे है जिओ के 19 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के प्लान-

19 रुपए का प्लान- जियो के इस प्लान में  प्राइम यूजर्स को 200MB और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 100MB डाटा एक दिन के लिए दिया जायेगा.

49 रुपए का प्लान- इसमें 49 रुपए में प्राइम यूजर्स को 600MB और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 300 MB डाटा 3 दिन की वैधता के साथ दिया जायेगा.

96 रुपए का प्लान- जियो के 96 रूपये वाले प्लान में प्राइम यूजर्स को 7 जीबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 0.6 GB डाटा 7 दिन की वैधता के साथ दिया जायेगा.

149 रुपए का प्लान- 28 दिनों के लिए वैलिड इस पैक में प्राइम यूजर्स को 2GB और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 1 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल ओर 100 एसएमएस मिलेंगे.

303 रुपए का प्लान- इस प्लान में यूजर्स को 2.5GB डाटा मिलेगा, जिसे 28 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. वही एक दिन की लिमिट 1GB होगी.

499 रुपए का प्लान- इसमें नॉन जियो प्राइम मेंबर्स को 28 दिन की वैधता के साथ 5GB डाटा दिया जायेगा, जिसमे एक दिन की लिमिट 2GB होगी. प्राइम मेंसर्ब को 28 दिन की वैधता में अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस मिलेगा जिसकी एक दिन की लिमिट 2GB होगी.

999 रुपए का प्लान- इस प्लान में 60 दिन की वैलेडिटी के साथ 12.5GB डाटा प्राप्त होगा. वहीं यदि आप जियो मेंबर हैं तो आपको 60GB 4जी डाटा का लाभ उठा सकते हैं. जो कि साधारण डाटा से दोगुना है.

1,999 रुपए का प्लान- इस प्लान के अन्तर्गत 30GB डाटा मिलेगा. ​इसमें भी FUP लिमिट नहीं होगी. वहीं प्राइम मेंबस की इसी वैधता के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड 4G डाटा स्पीड केवल 125GB तक मिलेगी. जिसकी वैधता 90 दिन की होगी. 

 4,999 रुपए का प्लान- इस प्लान के अन्तर्गत प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डाटा (350GBतक 4G स्पीड) और SMS दिए जाएंगे, वही नॉन प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100GB 4G डाटा और अनलिमिटेड SMS उपलब्ध करवाये जायेंगे. 

9,999 रुपए का प्लान- जियो के इस प्लान में प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (750 GB तक 4G स्पीड) और अनलिमिटेड SMS के साथ नॉन प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 200GB 4G डाटा और अनलिमिटेड SMS 360 दिनों की वैधता के साथ दिए जायेंगे.

Reliance JIO की प्राइम सर्विस को चुना 90 प्रतिशत यूज़र ने- रिपोर्ट

BSNL का जियो पर 444 का वार, ग्राहकों को कितना पसन्द आएगा, जानिए !

रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर की गति हुई धीमी !

Reliance jio का एक और धमाका, ले पाएंगे 20 प्रतिशत अधिक डेटा !

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -