CTET 2020: आज से शुरू हुआ परीक्षा के लिए पंजीकरण, जुलाई में होंगे Exam
CTET 2020: आज से शुरू हुआ परीक्षा के लिए पंजीकरण, जुलाई में होंगे Exam
Share:

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जुलाई 2020 में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से आरंभ कर दी है। अभ्यर्थी ctet.nic.in वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। CBSE इस परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई, 2020 को करेगा। पंजीकरण की अंतिम समय सीमा 24 फरवरी, 2020 तक ही है। हालांकि, आवेदन शुल्क का भुगतान 27 फरवरी, 2020 की दोपहर 3.30 बजे तक किया जा सकेगा।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

- CTET की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- 'अप्लाई ऑनलाइन' वाले लिंक पर क्लिक करें ।
- आवेदन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन नंबर लिख लें।
- स्कैन की गई तस्वीर और दस्तखत अपलोड करें।
- चालान, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से शुल्क का भुगतान करें।
- रिकॉर्ड के लिए कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट लें।

क्या है भुगतान शुल्क?

सामान्य/ओबीसी- पेपर 1 या फिर पेपर 2 के लिए 1,000 रुपये। यदि दोनों पेपर देने हैं तो 1200 रुपये।
एससी/एसटी/दिव्यांग- पेपर 1 या फिर पेपर 2 के लिए 500 रुपये। यदि दोनों पेपर देने हैं तो 600 रुपये।

परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट में पेपर 1- सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। दूसरी शिफ्ट में पेपर 2- दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक लिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए वो हर उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, जिसने कोई शिक्षक का कोर्स किया हो। परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

नेपाल में नेशनल असेंबली के लिए मतदान, इतने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे

पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी गिरावट, जानिए आज के भाव

पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष बढ़ी नौकरियां, EPFO ने जारी किए आंकड़े

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -