ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सबसे बड़ी माँ ने इन फिल्मो में निभाया था 'मां' का यादगार किरदार!
ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सबसे बड़ी माँ ने इन फिल्मो में निभाया था 'मां' का यादगार किरदार!
Share:

बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद अब हमारे बीच में से एक और हँसता व खिलखिलाता हुआ चेहरा भी ओझल हो गया है. जी हाँ, बता दे कि बॉलीवुड की प्यारी व दुलारी माँ रीमा लागू का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो गयी है. बता दे की रीमा ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे ली है. साल 2017 में बॉलीवुड ने अपने कई सितारों को खोया है.

जिनमे ओम पूरी, विनोद खन्ना और रीमा भी शामिल है. फिल्मों और टीवी की मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू जिनकी उम्र 59 साल की थी. अभिनेत्री रीमा लागू हाल के दिनों में टीवी सीरियलों में दिखाई देती थीं. 80 और 90 के दशक की फिल्मों में मां के रोल में वो काफी लोकप्रिय हुई थीं. रीमा को उनके शानदार अभिनय  के कारण फिल्मफेयर के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है. आज हम आपको उनकी ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें उन्होंने मां का यादगार किरदार निभाया...! 

सलमान खान के डबल रोल वाली फिल्म 'जुड़वा' में भी सलमान खान की मां का किरदार निभाया था. 90 के दशक में रीमा ने खुद की पहचान एक मां के रूप पहचान बना ली थी.

शाहरुख की हिट फिल्मों में से एक 'कल हो ना हो में भी रीमा लागू' ने शाहरुख की मां का किरदार निभाया.

घर-घर में मशहूर हुई फिल्म 'हम आपको हैं कौन' में रीमा लागू ने माधुरी दीक्षित की मां का किरदार निभाया था..

रीमा लागू ने शांता देवी के रूप में संजय दत्त की फिल्म वास्तव में अपने अभिनय का बेजोड़ जलवा दिखाया था.

करण जौहर की हिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में रीमा लागू ने काजोल की मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म में रीमा ने ऐसी मां का किरदार निभाया जो कि अपनी बेटी के प्यार को समझती है.

रीमा लागू ने मशहूर फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में तीन बेटों की मां का किरदार निभाया था.

शाहरुख की फिल्म 'यस बॉस' में रीमा ने उस मां की भूमिका निभाई जो कि दिल की बीमारी से जूझ रही होती है.

सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में रीमा लागू ने सलमान खान की मां कौशल्या चौधरी का किरदार निभाया था. सलमान खान की इस कामयाब फिल्म में रीमा के किरदार ने भी बड़ी भूमिका निभाई.

'मैं प्रेम की दीवानी हूं' फिल्म में रीमा लागू ने अभिषेक बच्चन की मां का किरदार निभाया.

सलमान खान के ऑनस्क्रीन पिता के बाद अब ऑनस्क्रीन माँ का भी निधन

रीमा के अचानक चले जाने से PM भी दुखी, कहा...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -