HTC U 11 जानकारी हुई लीक
HTC U 11 जानकारी हुई लीक
Share:

एचटीसी के फैंस के खुशखबरी आई है अब HTC U 11 स्मार्टफोन 16 मई को लॉन्च करने वाला है. हालही मे इस स्मार्टफोन का एक वीडियो लीक हुआ है. इस डिवाइस को लेकर तस्वीर और स्पेसिफिकेशन लीक करने के लिए मशहूर @OnLeaks ने ये वीडियो जारी किया है.

इस अंतुतु बेंचमार्क वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया था. इस लिस्टिंग की मानें तो HTC का ये ‘squeezable स्मार्टफोन ‘ स्नैपड्रैगन 835 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा. इसके अलावा HTC U 11 में QHD रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन हो सकती है. अंतुतु लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन 4 जीबी की रैम 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 7.1 नॉगट ओएस हो सकता है.

लीक हुई खबरों के मुताबिक HTC U 11 में 5.5 इंच की स्क्रीन है QHD (एचडी से चारगुना बेहतर) डिस्प्ले क्वालिटी से लैस होगा. HTC U में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4जीबी /6जीबी रैम होगी. ये डिवाइस 64जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज वैरिएंट के साथ आ सकता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 3,000mAh की बैटरी है.

Lephone W7 स्मार्टफोन की गुणवत्ता

Nokia 6 स्मार्टफोन है बेस्ट फीचर के साथ !

इस कीमत के साथ मिल सकता है नई Nokia 3310 !

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -