तमिलनाडु में 1.70 लाख के पार निकली कोरोना संक्रमितों की संख्या
तमिलनाडु में 1.70 लाख के पार निकली कोरोना संक्रमितों की संख्या
Share:

चेन्नई : तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही चले जा आरहे हैं. जी दरअसल 4979 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद बीते रविवार (19 जुलाई) को संक्रमितों की संख्या 1.70 लाख के पार निकल चुकी है. इस बीच सबसे बेहतरीन खबर यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 69 फीसदी तक आ चुकी है. जी दरअसल राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 69.08 फीसदी पहुंच चुकी है. यह बीते शनिवार को 68.70 फीसदी पर अटकी थी.

इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की मृत्यु दर महज 1.45 प्रतिशत ही है. इसके अलावा राज्य में संक्रमितों की संख्या 170693 पहुँच चुकी है. जी दरअसल बीते 24 घंटों के दौरान 78 और लोगों की मौत हो गई है और उसके बाद मृतकों की संख्या 2481 हो चुकी है. जी दरअसल इस दौरान 4059 और मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीँ ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 117915 हो चुकी है. जी दरअसल मिली जानकारी के तहत राज्य में फिलहाल 50297 सक्रिय मामले बताए गए हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है.

आप जानते ही होंगे कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है वहीँ राजधानी चेन्नई कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित दिखाई पड़ रही है. वहीँ यहां दोबारा से लॉकडाउन लगाने की प्रमुख वजह भी कोरोना के बढ़ते मामले ही है. जी दरअसल राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान 1261 नए मामले सामने आ चुके हैं और अब कोरोना के मरीजों की संख्या 85859 तक आ चुकी है. यह बीते रविवार को जारी कर्नाटक राज्य के आंकड़ों से डेढ़ गुना से अधिक बताई गई है. जी दरअसल चेन्नई में रविवार को 27 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1431 पहुंच चुकी है जो हैरान कर देने वाला आंकड़ा है.

भगवान के घर भी कोरोना का कहर, तिरुपति मंदिर के 21 पुजारी संक्रमित

कोरोना संकट में बंद थे इस जिले के 120 अस्पताल, अब प्रशासन ने माँगा स्पष्टीकरण

तमिलनाडु: बीते 24 घंटे में सामने आए 4538 मामले, 160907 तक पहुंचा आंकड़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -