RBI Board की बैठक के बाद आने वाले दिनों में कर्ज लेने वालों को मिलेगा फायदा
RBI Board की बैठक के बाद आने वाले दिनों में कर्ज लेने वालों को मिलेगा फायदा
Share:

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को कहा आने वाले दिनों में रेपो रेट में कटौती का ज्यादा-से-ज्यादा लाभ कर्ज लेने वालों को मिल सकता है| आपकी जानकारी के लिए बता दें की कर्ज में बढ़ोत्तरी का माहौल बन रहा है। आरबीआई की बोर्ड बैठक के बाद दास ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेपो रेट में कटौती का लाभ आम लोगों को देने की प्रक्रिया धीमी गति से आगे बढ़ रही है लेकिन आने वाले दिनों में इसमें सुधार हो सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सेंट्रल बोर्ड को संबोधित किया। 

इसके अलावा बजट के बाद इस बैठक का आयोजन किया गया दास ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में देश की GDP Growth छह फीसद रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की आर्थिक समीक्षा के आधार पर अगले वर्ष की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान लगया गया है। बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दास ने यह बात कही। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की दास ने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी फ्रेमवर्क (MPF) पिछले तीन साल से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक आंतरिक तौर पर इस बात का विश्लेषण कर रहा है कि MPC फ्रेमवर्क कितना कारगर रहा है। इस बारे में जरूरत पड़ने केंद्रीय बैंक सरकार के साथ बातचीत करेगा। इसके अलावा इस मुद्दे को लेकर आरबीआई के भीतर ही समीक्षा चल रही है। 

मोदी सरकार ने देश की जनता को दी बड़ी राहत, गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में किया इजाफा

काशी-महाकाल एक्सप्रेस के बाद अब IRCTC चलाएगा रामायण सर्किट ट्रेन, होंगी ये खासियत

लखनऊ समेत तीन हवाईअड्डों के लिए अडाणी समूह ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ किया समझौता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -