अब ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातेदार भी निकाल सकेंगे 50 हजार रुपए
अब ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातेदार भी निकाल सकेंगे 50 हजार रुपए
Share:

नई दिल्ली : नोट बंदी के बाद रिजर्व बैंक ने एक बार फिर नकद निकासी पर कुछ रियायत दी है. इसके तहत अब ओवरड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट खातेदारों के लिए एक सप्ताह में 50,000 रुपए तक नकद निकाल सकेंगे. बता दें कि अभी तक यह सुविधा केवल चालू खातेदारों के लिए ही थी, अर्थात अब चालू , ओवरड्रॉफ्ट और नकद-साख खातेदार बैंक से प्रति हफ्ते 50 हजार रुपए नकद निकाल सकेंगे, लेकिन इसके लिए शर्त यही है कि खाते का पिछले तीन माह या इससे ज्यादा समय से सक्रिय होना जरूरी है.

रिजर्व बैंक की ओर से सोमवार को जो अधिसूचना जारी की गई उसके अनुसार सभी खातेदारों को यह रकम बैंक की ओर से 2,000 हजार रुपए के नोट में ही मिलेगी. व्यक्तिगत ओवरड्रॉफ्ट खाते के लिए 50 हजार रुपए प्रति हफ्ते की यह सीमा लागू नहीं होगी. हालांकि, चालू खातेदारों के लिए 50 हजार रुपए प्रति हफ्ते निकालने की छूट पहले से ही दी गई थी.

बता दें कि रिजर्व बैंक कि इस अधिसूचना का लाभ छोटे कारोबारियों को होगा. नकद की कमी से जूझ रहे छोटे व्यापारी अब अपनी आवश्यकताओं के लिए प्रति सप्ताह 50 हजार रुपए तक नकद निकाल सकेंगे.

18 नवंबर तक बैंकों में जमा हुए 5,11,565

नोटबंदी का विरोध कर कर रहे राष्ट्रद्रोह: बाबा रामदेव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -