मरने से तुरंत पहले रावण ने दिए थे ये 5 उपदेश, कर देंगे आपके जीवन का उद्धार
मरने से तुरंत पहले रावण ने दिए थे ये 5 उपदेश, कर देंगे आपके जीवन का उद्धार
Share:

जब भी किसी खतरनाक राक्षस की बात की जाती है तो सबसे पहले रावण का नाम सामने आता है. आपको बता दें 10 सिर वाला रावण महापराक्रमी योद्धा और एक परम शिव भक्त भी था. रावण को सबसे ज्यादा ज्ञानी कहा जाता है. इसके साथ ही वो शास्त्रों का प्रखर ज्ञाता, प्रकान्ड विद्वान पंडित एवं महाज्ञानी था. शायद आपको ये बिलकुल ना पता होगा कि रावण ने मरने से पहले भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण को कुछ उपदेश दिए थे और रावण द्वारा दिए गए ये उपदेश आज के समय में भी लोगों के लिए सफलता की कुंजी है. आप भी जानिए कौन से थे वो उपदेश-

रावण का पहला उपदेश - 'इंसान को कभी भी अपने शत्रु को खुद से कमजोर नहीं समझना चाहिए, क्योंकि कई बार जिसे हम कमजोर समझते हैं वहीं हमसे ज्यादा ताकतवर साबित हो जाता है.'

रावण का दूसरा उपदेश - 'खुद के बल का दुरुपयोग कभी भी नही करना चाहिए. घमंड इंसान को ऐसे तोड़ देता है, जैसे दांत किसी सुपारी को तोड़ता है.'

रावण का तीसरा उपदेश था - 'इंसान को हमेशा अपने हितैषियों की बातें माननी चाहिए, क्योंकि कोई भी हितैषी अपनों का बुरा नहीं चाहता.'

रावण का चौथा उपदेश था - 'हमें शत्रु और मित्र की हमेशा पहचान करनी चाहिए. कई बार जिसे हम अपना मित्र समझते हैं वे ही हमारे शत्रु साबित हो जाते हैं और जिसे हम पराया समझते हैं असल मे वे ही हमारे अपने होते हैं.'

रावण का पांचवां - 'हमें कभी भी पराई स्त्री पर बुरी नजर नहीं डालनी चाहिए, क्योंकि पराई स्त्री और बुरी नजर डालने वाला इंसान नष्ट हो जाता है.'

इस अनोखे स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ करवाई जाती हैं लड़कियों की शादी

इस घर का हर सदस्य पहने रखता है हेलमेट, वजह कर देगी इमोशनल

भी नहीं देखा होगा ऐसा खतरनाक भंडारा, वायरल हो रहा वीडियो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -