रतन टाटा ने की भारत के कदम की सराहना
रतन टाटा ने की भारत के कदम की सराहना
Share:

नई दिल्ली : भारत द्वारा पाकिस्तान में आयोजित किए जाने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में भाग न लेने के निर्णय का स्वागत भारत के लोकप्रिय उद्योगपति रतन टाटा ने किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में होने वाले दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन में भागीदारी करने से भारत ने मनाही कर दी थी। अब सार्क सम्मेलन करीब-करीब स्थगित मना जा रहा है।

इस मामले में ट्विटर पर ट्विट कर जानकारी देते हुए उद्योगपति और मुंबई के ताज होटल के मालिक रतन टाटा ने ट्विट में लिखा है कि सार्क सम्मेल न का बहिष्कार करने के निर्णय को लेकर दूसरे सदस्य देशों ने भारत का समर्थन किया। यह एक अच्छी बात रही। इस निर्णय का गर्व है। टाटा के ट्विट पर लोगों ने सराहना भरे ट्विट किए। इस ट्विट को 8 हजार लोगों ने पसंद किया।

गौरतलब है कि मुंबई में 26/11 को आतंकी हमला होने पर आतंकियों ने ताज होटल में भी कोहराम मचाया था और वहां गोलीबारी तक की थी। अब सार्क देशों में शामिल अफगानिस्तान, बांगदेश व भूटान ने सम्मेलन में शामिल न होने की बात कही थी इससे भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बल मिला था।

दक्षेस में भारत के न जाने की सीएम महबूबा ने की सराहना

पाक से MFN का दर्जा छीनने के लिए आज होगी समीक्षा बैठक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -