रणबीर कपूर ने ख़रीदा 35 करोड़ का नया फ़्लैट

रणबीर कपूर ने मुम्बई में नया फ़्लैट खरीदा है. बताया जा रहा है कि इस फ़्लैट की कीमत 35 करोड़ है, रिपोर्ट के अनुसार पाली हिल इलाके की वास्तु नामक बिल्डिंग में मौजूद यह फ़्लैट रणबीर ने पिछले माह ही खरीदा है.12 मंजिली यह बिल्डिंग कपूर फेमेली के बंगले कृष्णा राज के करीब ही है. जिसमें रणबीर का फ़्लैट सातवें माले पर है.

प्रति स्क्वेयर फीट की दर से यह सबसे महंगा फ़्लैट है. 1.42 लाख रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से यह फ़्लैट खरीदा गया है जिसका टोटल एरिया 2460 वर्गफीट है.

बालीवुड में प्रापर्टी निवेश को सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है.यही कारण है कि स्टार्स महंगे से मंहगा फ़्लैट खरीदते हैं और पूरा भुगतान चेक से करते हैं.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -