राजनाथ सिंह आज करेंगे पूर्वोत्तर राज्‍यों के मंत्रियों के साथ बैठक
राजनाथ सिंह आज करेंगे पूर्वोत्तर राज्‍यों के मंत्रियों के साथ बैठक
Share:

गुवाहाटी : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में म्यामांर स्थित उग्रवादियों से निपटने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम के मुख्यमंत्री सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेन्द्र सिंह, गृह राज्य मंत्री किरेन रीजीजू और केन्द्रीय गृह सचिव एल सी गोयल भी बैठक में हिस्सा लेंगे.

सुरक्षा मुद्दों पर रहेगा प्रमुख ध्यान

इस बैठक में सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी.जिसके तहत उग्रवाद रोधी अभियान, राज्य पुलिस बलों को मजबूती जैसे कई मालों पर चर्चा की जाएगी. वहीँ महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं, बाढ़ एवं भूस्खलन से उत्पन्न स्थिति सहित सड़क, पुल एवं रेल से जुडी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी.

गौरतलब है कि उग्रवादियों द्वारा मणिपुर में घात लगाकर 18 सैन्यकर्मियों की हत्या किए जाने के बाद अभी महीने भर पहले ही भारतीय सेना ने म्यामांर की सीमा के भीतर NSCN-k और अन्य उग्रवादी संगठनों के शिविरों पर हमला किया था

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -