'जूता फेंकना लोगों की मानसिकता बताता है', सचिन पायलट पर खेल मंत्री ने साधा निशाना
'जूता फेंकना लोगों की मानसिकता बताता है', सचिन पायलट पर खेल मंत्री ने साधा निशाना
Share:

बूंदी: पुष्कर में जूते फेंकने के मामले से आहत हुए खेल मंत्री अशोक चांदना अब खुलकर सचिन पायलट के विरोध में आ चुके हैं। जी दरअसल बूंदी में मीडिया से बातचीत के दौरान भी वह पायलट के खिलाफ बोलते नजर आए। जी दरअसल इस दौरान चांदना ने कहा जो जूते फेंकने वाले लोग थे। वह कतई लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते। केवल यही नहीं बल्कि इस दौरान चांदना ने जूता फेंकने वालो को कीचड़ बता दिया। जी दरअसल मंत्री ने इस दौरान कहा, 'शहीदों के कार्यक्रमों में इस तरीके से जूता फेंकना लोगों की मानसिकता बताता है। यह जूता शहीदों के परिजनों को भी लगा, जो बिल्कुल सही नहीं है। घटना के पीछे कौन है यह सब जानते है।'

वहीं पायलट के मुख्यमंत्री बनने वाला तंज कसने वाले बयान के सवाल पर चांदना ने कहा कि, 'यह उनके ही लोग थे। जिन्होंने जूते फेंके, जो लगातार सभा में नारेबाजी कर रहे थे। हुड़दंग कर रहे थे। जूते तक फेंक रहे थे। उन्हें फॉलो करते हुए नजर आए हैं। तो इससे साफ पता लगता है कि कौन यह षड्यंत्र रच रहा था।'

इसके अलावा मंत्री चांदना ने कहा कि, 'आने वाले दिनों में जूते फेंकने वाली घटना का मैं खुद पर्दाफाश करूंगा। मीडिया के सामने इसका जवाब दूंगा। घटना प्री प्लान थी। यह आम घटना नहीं है। पूरी प्लानिंग के तहत जूते फेंकने की घटना हुई। वरना सभाएं तो पहले भी हुई। लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई।' हालांकि कुछ देर बाद चांदना यह भी कहते सुनाई दिए कि, 'राजनीति में ऐसी घटनाएं होती रहती है।'

'CM भूपेश छत्तीसगढ़ के भगवान', इस मंत्री ने दिया बड़ा बयान

प्रसव पीड़ा से तड़पती रही माँ- बच न सकी नन्ही जान, डिलेवरी के लिए महिला चिकित्सक ने की थी रिश्वत की मांग

'मदरसों का सर्वे करने आएं तो चप्पल से करें स्वागत', मौलाना रशीदी के बयान पर बवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -