रायपुर :  सरकारी विद्यालयों में अब 60 मिनिट का पीरियड लगेगा
रायपुर : सरकारी विद्यालयों में अब 60 मिनिट का पीरियड लगेगा
Share:

रायपुर जिले के सरकारी विद्यालयों में नए शिक्षा सत्र से एक घंटे के पीरियड लगाए जाएंगे. अभी तक विद्यालयों में 40 मिनिट का पीरियड लगता है. अब ये नया प्रयोग किया जा रहा है. इस प्रयोग को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 18 जून से 6वीं से 12वीं तक की कक्षा में लागूं किया जाएगा. इस बदलाव से अब विद्यालयों में 6 की जगह 4 पीरियड ही लगेंगे.  

विद्यलयों में प्रयोग को लेकर शिक्षा जानकारों का कहना है कि पीरियड का समय अधिक होने से विषय पर अधिक ध्यान दिया जा सकेगा.  वहीं कम पीरियड लगने से जो समय बचेगा उसका उपयोग अन्य गतिविधियों  में किया जा सकेगा. स्कूलों की टाइमिंग पहले जैसी ही रहेगी मतलब सुबह की पाली में स्कूल सुबह 7 से 11.30 बजे के तक ही लगेंगे जबकि दोपहर की पाली दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक  ही चलाई जायेगी.  जिन विद्यालयों में सिंगल सिफ्ट चलती है उनमें पढ़ाई सुबह 10 से 4 बजे तक होगी.

इस नए प्रयोग पर जानकारों का कहना है कि पीरियड का समय अधिक होने से विद्यार्थी सवाल पूछ पाएंगे और शिक्षक उन्हें जवाब दे पाएंगे. लगातार एक घंटा पढाई होने पर विद्यार्थी को ध्यान केंद्रित करने में आसानी रहेगी.  

रायपुर : जंगल सफारी में जू का निर्माण लगभग पूरा

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा पर

रायपुर : 'बापू की कुटिया' की फॉल सीलिंग गिरी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -