कोरोना के इलाज से जुड़े उपकरणों पर ना लगे GST, केंद्र से राहुल गाँधी की मांग
कोरोना के इलाज से जुड़े उपकरणों पर ना लगे GST, केंद्र से राहुल गाँधी की मांग
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी ना लगाई जाए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''कोरोना संकट के इस मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस महामारी के इलाज से सम्बंधित सभी छोटे-बड़े उपकरण जीएसटी मुक्त किए जाएं।''

राहुल गांधी ने कहा कि बीमारी और ग़रीबी से जूझती जनता से सैनिटाइज़र, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर जीएसटी वसूलना अनुचित है। हम इन सब वस्तुओं को जीएसटी मुक्त करने की मांग पर डटे रहेंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस, कोरोना के खिलाफ आवश्यक मेडिकल उपकरणों को जीएसटी मुक्त करने की मांग के पक्ष में इन दिनों ट्विटर पर ''हैशटैग जीएसटी फ्री कोरोना'' मुहीम भी चला रही है।

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल ने भारत की सरहदों से लगे देशों से निवेश संबंधी नियमों में बदलाव किए जाने के बाद कहा कि उनकी बात का संज्ञान लेने के लिए वह नरेंद्र मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने गत रविवार को किये गए अपने एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि, ''मेरी तरफ से आगाह किये जाने का संज्ञान लेने और FDI के कुछ विशेष मामलों में सरकार की इजाजत  अनिवार्य बनाने की खातिर नियमों में बदलाव करने के लिए सरकार का धन्यवाद करता हूं।''

कोरोना: एक दिन में 399 मौत, तबाही की कगार पर पहुंचा स्पेन

पुलिस की वर्दी पहने बंदूकधारी ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 16 लोगों की मौत

इसरायली कंपनी ने अपनाई उपचार की अनोखी तकनीक, ठीक हुए 7 कोरोना मरीज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -