कोरोना पॉजिटिव पाए गए राहुल गांधी, ट्वीट कर लोगों से की यह अपील
कोरोना पॉजिटिव पाए गए राहुल गांधी, ट्वीट कर लोगों से की यह अपील
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । राहुल गाँधी ने खुद ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में हैं, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।'

बता दें कि देश में कोविड की रफ्तार बेलगाम हो गई है। देश में कोविड के केस हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। सोमवार को कोविड के केसों में कुछ कमी तो देखने को मिली लेकिन ढाई लाख से अधिक केस आने से चिंता अभी भी बनी हुई है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 2 लाख 56 हजार से अधिक केस सामने आए वहीं 1750 से अधिक लोगों की जान चली गई। देश में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर डेढ़ करोड़ के पार निकल चुका है। कोविड संक्रमितों के आंकड़े में भारत सिर्फ अमेरिका से ही पीछे है। भारत के लिए चिंताजनक बात यह है कि देश में कोविड के सक्रीय मामले 20 लाख के पार हो गए हैं। इनमें आधे केस बीते 10 दिनों में ही बढ़े हैं।

दूसरी लहर ज्यादा घातक: जंहा इस बात का पता चला है कि देश में कोविड की दूसरी लहर निरंतर कहर बरपा रही है। इसका अंदाजा भारत में सक्रीय मामले की संख्या से लगाया जा सकता है। जहां पहली लहर में कोरोना के सक्रीय केस 10 लाख के पार पहुंचे थे वहीं दूसरी लहर में यह 20 लाख पर कर चुके हैं। 10 अप्रैल को भारत में कोविड के 10 लाख मरीज थे जो सोमवार रात तक 20 लाख 30 हजार 725 तक पहुंच गए। अमेरिका के उपरांत भारत ही ऐसा देश है जहां सक्रीय मामले 20 लाख के पार पहुंचे हैं। वहीं, ब्राजील में कोविड के ऐक्टिव केस दो हफ्ते पहले ही 13 लाख तक पहुंचे थे लेकिन अब वहां कोरोना के केस कम होने शुरू हो गए हैं।

 

राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा- "लाभार्थियों को सरकारी और निजी अस्पतालों में...."

पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई एक भी कोरोना मीटिंग में शामिल नहीं हुईं ममता- रविशंकर प्रसाद

ट्विटर ने अपूर्व दलाल को भारत में इंजीनियरिंग निदेशक किया नियुक्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -