बिहार चुनाव : राहुल आज से करेंगे चुनाव प्रचार का आग़ाज़

पटना : कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज (शनिवार) से बिहार में चुनाव प्रचार का आग़ाज़ करेंगे. बिहार के पश्चिमी चंपारण में आज दोपहर राहुल गांधी की एक रैली होगी. हालांकि इस रैली में उनके अलावा महागठबंधन का अन्य कोई बड़ा नेता शामिल नहीं होगा, यहाँ तक कि महागठबंधन के कर्ताधर्ता लालू और नीतीश भी इसमें शामिल नहीं होंगे. जब इस बारे में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी से पूछा गया तो उन्होने सफाई देते हुए बताया कि लालू और नीतीश अभी टिकट बंटवारे के काम में व्यस्त हैं इसलिए रैली में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसका कोई और राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. हालांकि इस रैली में जेडीयू की ओर से के सी त्यागी हिस्सा लेंगे और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव हिस्सा लेंगे.

माना जाता है कि लालू के राहुल के साथ संबंध ठीक नहीं है और इसका कारण सितंबर 2013 में राहुल गांधी द्वारा UPA सरकार के उस अध्यादेश पर आपत्ति जताना था जिसमें दोषी ठहराए गए जनप्रतिनिधियों को अयोग्य ठहराए जाने से बचाव के लिए था. विपक्ष का मानना था कि वह अध्यादेश आरजेडी प्रमुख की मदद के लिए लाया गया था, जिन्हें चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया था.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -