25 को पेश होगा पंजाब का बजट, दूर होंगी कई समस्याएं
25 को पेश होगा पंजाब का बजट, दूर होंगी कई समस्याएं
Share:

चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है, और अब 28 फरवरी 2020 तक चलने वाला है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार 25 फरवरी को 2020-21 का बजट पेश करने वाली है. विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी 2020 को सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि देने के बाद दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल और फिर ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर बहस होगी. इसके साथ ही बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की रिपोर्ट और कुछ प्रस्ताव भी सदन पटल पर रखे जाएंगे. इसके बाद 21, 22 व 23 फरवरी को अवकाश रहेगा और 24 फरवरी 2020 को सत्र का आगाज सुबह 11 बजे हो सकता है, जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी, जो भोजन के बाद दोपहर 2 बजे से आगे जारी रहेगी.

मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी 2020 को सुबह 10 बजे भारत के कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट पेश करने के अलावा 2018-19 के लिए पंजाब सरकार के वित्तीय लेखे और 2018-19 के लिए एप्रोप्रिएशन खाते की रिपोर्ट सदन पटल पर रखी जाएगी. 2019-20 के लिए ग्रांटों संबंधी अनुपूरक मांगे, 2019-20 की ग्रांटों के लिए एप्रोप्रिएशन बिल पेश किए जाएंगे.

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इसके बाद वित्त मंत्री 2020-21 के लिए बजट अनुमान पेश करेंगे. 26 फरवरी 2020 को सुबह 10 बजे 2020-21 के बजट अनुमानों पर बहस शुरू होगी जो उस दिन का सदन स्थगित होने तक जारी रहेगी. 27 फरवरी को सदन में सुबह 10 बजे गैर सरकारी कामकाज होगा जबकि 28 फरवरी को 2020-21 के बजट अनुमानों के संबंध में ग्रांटों के मांगों पर बहस और वोटिंग होगी. इस दिन सदन की कामकाज सम्पन्न होने के बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगा.

भोपाल की बड़ी झील में पलटी नाव, IPS अफसरों समेत 8 लोग थे सवार

योगी राज में कुपोषण की मार, बच्चों की मौतों पर NHRC ने माँगा जवाब

पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, गृह मंत्री अमित शाह ने बोली ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -