पंजाब की अमरिंदर सरकार ने पेश किया अपना अंतिम बजट, किसानों के लिए बड़ा ऐलान
पंजाब की अमरिंदर सरकार ने पेश किया अपना अंतिम बजट, किसानों के लिए बड़ा ऐलान
Share:

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए एक लाख 68 हजार 15 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया, जिसमें फसल ऋण माफी योजना के तहत 1.13 लाख किसानों के 1,188 करोड़ रुपये के कर्ज माफ करने का प्रावधान किया गया है. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिहं बादल ने विधानसभा में 2021- 22 का बजट पेश करते हुए सूबे में बुजुर्गों की पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये महीना करने का भी ऐलान किया है. 

इसके साथ ही उन्होंने शगुन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को भी 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है. बादल ने कहा कि फसल ऋण माफी योजना के अगले चरण में राज्य सरकार 1.13 लाख किसानों का 1,186 करोड़ रुपये और भूमिहीन किसानों का 526 करोड़ रुपये का फसल ऋण माफ करेगी. सूबे की अमरिंदर सिंह सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम बजट है. राज्य में अगले साल के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.

बता दें कि पंजाब सरकार का बजट ऐसे वक़्त में पेश हुआ है, जब पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ 100 से अधिक दिनों से आंदोलन पर बैठे हैं. अमरिंदर सरकार ने केंद्र को तीनों कानूनों को काला बताया है और इन्हें फ़ौरन वापस लेने की मांग की है.

इक्वाटोरियल गिनी में हुआ बम ब्लास्ट, 20 की मौत और 500 से अधिक हुए घायल

राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को किया संबोधित

TMC ने की संसद स्थगित करने की मांग, बोली- चुनाव के कारण सदन आना मुश्किल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -