इक्वाटोरियल गिनी में हुआ बम ब्लास्ट, 20 की मौत और 500 से अधिक हुए घायल
इक्वाटोरियल गिनी में हुआ बम ब्लास्ट, 20 की मौत और 500 से अधिक हुए घायल
Share:

पिछले कई दिनों से लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा जुर्म और घटनाओं का सिलसिला अब और भी तेज होता जा रहा है, इतना ही इन्ही छोटी-छोटी घटनाओं ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है, हर दिन कोई न कोई किसी न किसी घटना और जुर्म की साजिश का शिकार हो रहा है, वहीं आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए है, जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां ये केस कही और का नहीं बल्कि इक्वाटोरियल गिनी का है. तो चलिए जानते है इसके बारें में विस्तार से... 

इक्वाटोरियल गिनी में एक सैन्य बैरक में बीते इतवार यानी 07 मार्च 2021 को हुए सिलसिलेवार बम ब्लस्ट में 20 लोगों की जान चली गई है, और 600 से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। अधिकारियों ने इस बारे में बोला है कि सैन्य बैरक में विस्फोट स्थानीय वक़्तानुसार शाम 4 बजे के आसपास हुआ। सैन्य बैरक बाटा में मोंडोंग नुकुंतोमा के पास स्थित है। राष्ट्रपति ने बयान में बोला है कि ''विस्फोट इतना जोरदार था कि इससे बाटा में लगभग सभी मकानों और इमारतों को हानि पहुंची है।''

रक्षा मंत्रालय ने रविवार देर रात को बयान जारी कर बताया कि संभवत: जंहा इस बात का पता चला है कि बैरक में हथियारों के डिपो में आग लगने से धमाका हुआ। बयान में कहा गया कि विस्फोट में 20 लोगों के मरने और 600 लोगों के जख्मी होने की आशंका है तथा ब्लास्ट के वास्तविक कारणों का पता लगाने का काम किया जा रहा है। इक्वाटोरियल गिनी 13 लाख की आबादी वाला एक अफ्रीकी देश है जो कैमरून के दक्षिण में स्थित है। 1968 में आजादी से पहले यह स्पेन का उपनिवेश था। जिसके पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्लास्ट में 17 लोगों के मरने की बात कही गई थी जबकि राष्ट्रपति ने 15 लोगों के मरने की जानकारी दी थी। विदेश मंत्री सिमेन ओयोनो एसोनो आंगु ने विदेशी राजदूतों से मुलाकात की और सहायता की अपील की। यह विस्फोट तेल सम्पन्न मध्य अफ्रीकी देश के लिए एक झटका है।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा- ''देश में स्वास्थ्य आपात (कोविड-19 के कारण) की स्थिति और बाटा में त्रासदी को देखते हुए ऐसी संकट की स्थिति में मित्र देशों से सहायता की मांग करना जरुरी होता जा रहा है।'' रेडियो स्टेशन 'रेडियो मैकुतो' ने ट्विटर पर बताया कि शहर के चार किलोमीटर के दायरे में मौजूद लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, क्योंकि विस्फोट के कारण निकलने वाला धुंआ हानिकारक हो सकता है। विस्फोट के बाद स्पेन के दूतावास ने ट्विटर पर ''स्पेन के नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने'' की मांग की।

WHO का बड़ा बयान, कहा- "अफ्रीका में लैंगिक असमानताओं को बढ़ाया..."

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने कोविड-19 सीमावर्ती योद्धाओं के 'निस्वार्थ समर्पण' की प्रशंसा की

चीन के विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा- भारत और चीन को आपसी शक खत्म कर देना चाहिए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -