पुडुचेरी में मिले कोरोना के 144 नए केस, पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं
पुडुचेरी में मिले कोरोना के 144 नए केस, पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं
Share:

पुडुचेरी: पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 144 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,16,789 हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग की तरफ से सोमवार को इस बारे में जानकारी दी गई है. विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि केंद्र शासित राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज की जान चली गई. 

इसी के साथ पुडुचेरी में महामारी से अब तक 1,745 लोगों की जान जा चुकी है. कराईकल, माहे और यनम में बीते 24 घंटों में कोविड से किसी की भी जान नहीं गई है. कुमार ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के सक्रीय मामलों की तादाद 2,479 है. इसी के साथ पुडुचेरी में अब तक 1,12,565 लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 37,197 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन के 22,882 कर्मियों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि 60 साल या उससे ऊपर या पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक के 3,53,754 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

वहीं, पूरे देश में कोरोना के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 46,148 नए केस आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,02,79,331 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 979 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3,96,730 हो गई है.  

एक किताब ने बदला था एलन मस्क का नजरिया, आज हर सेकंड कमाते है 67 लाख रुपए

स्ट्राइड्स फार्मा साइंस की पुडुचेरी सुविधा ने सफलतापूर्वक पूरा किया ईयू जीएमपी निरीक्षण

2030 तक दुनिया का शीर्ष पोर्ट ऑपरेटर बनना है अडानी पोर्ट्स का लक्ष्य: रिपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -