PKL 2019 : लीग चरण के अंतिम मुकाबले में मुंबा ने हरियाणा को दी शिकस्त
PKL 2019 : लीग चरण के अंतिम मुकाबले में मुंबा ने हरियाणा को दी शिकस्त
Share:

ग्रेटर नोएडाः प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के एक मुकाबले में यू मुंबा ने हरियाणा स्टीलर्स को हरा दिया। यह लीग चरण का अंतिम मुकाबला था। जिसमे हरियाणा को 33-39 से शिकस्त झेलनी पड़ी। कुलदीप सिंह और सुनील ने मैच के शुरुआती मिनट में ही टैकल पॉइंट्स के जरिए हरियाणा के लिए अंकों का खाता खोल दिया। विनय ने चौथे मिनट में शानदार रेड के जरिए हरियाणा को 4-3 की बढ़त दिला दी। यू मुंबा ने हालांकि कुछ अहम रेड और टैकल पॉइंट्स हासिल करके 11वें मिनट तक अपनी बढ़त को 9-6 तक पहुंचा दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद मैच में बेहतरीन वापसी की और विनय तथा नवीन के शानदार खेल की मदद से स्कोर को 9-9 से बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ की समाप्ति से एक मिनट पहले ही यू मुंबा ने 15-14 की बढ़त बना ली थी, लेकिन रवि कुमार ने व्हिसल बजने से पहले ही हरियाणा को एक अंक दिलाकर पहला हाफ 15-15 से बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में विकास कंडोला ने हरियाणा को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 21वें मिनट में बेहतरीन रेड लगाया। इसके बाद कुलदीप ने 22वें मिनट में यू मुंबा को ऑलआउट करके हरियाणा को चार अंकों की बढ़त दिला दी। यू मुंबा ने हालांकि 28वें मिनट में हरियाणा को ऑल आउट करके मैच में वापसी कर ली। विनय ने 32वें मिनट में अपना सुपर 10 पूरा किया, लेकिन यू मुंबा की टीम तब तक चार अंकों की बढ़त बना चुकी थी और उसका स्कोर 32-28 तक जा पहुंचा। इस बढ़त को बनाए रखते हुए यू मुंबा ने हरियाणा पर शानदार जीत दर्ज की।

PKL 2019 : पिंक पैंथर्स को हराकर यूपी योद्धा ने बनाई प्लेऑफ में जगह

कबड्डी को ओलिंपिक में शामिल करवाने के मांग पर खेल मंत्री ने दिया यह बयान

PKL 2019 : शानदार जीत के साथ यूपी योद्धा ने प्लेऑफ में बनाई जगह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -