मोदी करेंगे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के तहत वैश्विक सम्मेलन का शुभारंभ
मोदी करेंगे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के तहत वैश्विक सम्मेलन का शुभारंभ
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले 27 अगस्त को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के तहत आयोजित एक वैश्विक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। भारत की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन में 24 देशों के स्वास्थ्यमंत्रियों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है, जहां मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की जड़ अभी भी काफी गंभीर रूप फैली हुई है। इस सम्मेलन में सभी देशों के स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रतिनिधि शिशुओं एवं माताओं की मृत्यु की रोकथाम के संबंध में श्रेष्ठ पद्धतियों पर वार्ता कर इस मुद्दे पर एक फोरम बनाने पर फैसला लेंगे ताकि मिलकर इस गंभीर समस्या से निपट सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अलावा सचिव सी. के. मिश्रा ने इस मुद्दे पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बताया कि कॉल टू एक्शन 2015 नामक इस सम्मेलन में उन सभी क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी जो पानी, पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य वित्त पोषण, कारपोरेट साझेदारी, महत्वपूर्ण खोजों एवं जवाबेदही से जुड़े हैं। उनके अनुसार जो 24 देश इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं उनके ऊपर वैश्विक बाल एवं मातृ मत्युदर का 2 तिहाई बोझ है। इस सम्मेलन को आयोजित करने का मकसद मातृ एवं शिशु मृत्यु दर से उबार पाना है। इस आयोजन में वे सभी सुविधाए देने की योजना होगी जिससे मातृ एवं शिशु की मौत को समाप्त करने में सहायक हो।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -