पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 लाख रुपए के मोबाइल जब्त
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 लाख रुपए के मोबाइल जब्त
Share:

शिवपुरी/ब्यूरो। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर पुलिस ने साल 2021-22 में गुम हुए 56 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए हैं। जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए है। वहीं गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी लौट आई।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 मे गुम हुए 56 मोबाइल को साइबर पुलिस ने बरामद किए। सोमवार को एसपी कार्यालय में असली मालिकों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। बरामद किए गए 56 मोबाइल की कीमत करीब 9 लाख रुपए है।  एमपी ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइलों में Oppo, Redmi, रियलमी, Vivo, Samsung और अन्य कम्पनी के फोन शामिल हैं।जिनसे मोबाइल बरामद किए हैं उन पर किसी प्रकार का कोई केस नहीं बनाया है, क्योंकि उन्होंने स्वयं अपनी मर्जी से मोबाइल पुलिस को सौंपे हैं।

इधर, मोबाइल मालिकों ने कहा कि मोबाइल मिलने की उनको कोई उम्मीद नहीं थी। लेकिन जब एसपी कार्यालय से गुम मोबाइल के मिलने की सूचना मिली तो उनको विश्वास ही नहीं हुआ। पुलिस को इस कार्य के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया।

450 करोड़ की लागत से होगा स्टार्टअप पार्क का निर्माण

कभी हैरी पॉटर बन जीता सबका दिल...अब ऐसे दिखते है Daniel Radcliffe

दिनदहाड़े गोल्ड लोन कंपनी पर लुटेरों का धावा, 23.5 KG सोना और 11.5 लाख रुपए लूटकर हुए फरार

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -