पुलिस ने 15000 रू के फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 15000 रू के फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
Share:

पानसेमल से रविन्द्र सोनिस की रिपोर्ट 

बड़वानी। आरोपी  सप्पु द्वारा अपने अन्य साथी साहेब पिता लोभु सिंगाड जाति भील निवासी ग्राम गेंटा थाना टाण्डा जिला धार व रविन उर्फ रविन्द्र उर्फ रोहित पिता मानसिंह मेडा जाति भील उम्र 22 साल निवासी नहावेल थाना बाग जिला धार, संदीप पिता सहदार जाति भील निवासी गेटा थाना टाण्डा जिला धार के साथ मिलकर ग्राम मोयदा में तथा पलसुद में दिनांक 19.11.2020 की रात्री में  डीजे वाहन में से डीजे की मशीने चोरी कर ले गये थे। 

 जिसमें पुर्व में सप्पु को छोडकर शेष आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया था आरोपी सप्पु फरार चल रहा था जिसमें थाना पानसेमल के अपराध क्रमांक 278/20 धारा 379,380 भादवि में फरार आरोपी सप्पुको गिरफ्तार करने  हेतु 5000 रूपये तथा  थाना पलसुद के अपराध क्रमांक 59/2021 धारा 379 भादवि में 10000 रूपये ईनाम की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा  की गई है, जिनके विरुध्द कार्यवाही के निर्देश दिये थे। 

पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मुकबीर सुचना तंत्र के माध्यम से आरोपी सप्पु पिता मोहनसिंह मेडा जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी नहावेल थाना बाग जिला धार को दिनांक 18.10.2022 धुलिया (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया जाकर माननीय जेएमएफसी न्यायालय खेतिया पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया गया, आरोपी से पुछताछ में दिनांक 30.05.2022 को मिठ्ठु सेठ कॉलोनी पानसेमल से महिन्द्रा पीकअप वाहन क्रमांक MH18AA5985 को चोरी की गई थी जो पिकअप का ले जाते समय एक्सल टुट जाने से रास्ते में ही छोडकर भाग गया था जो पुलिस ने पुर्व में जप्त कर ली गई है। आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पुछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री लखनसिह बघेल, कार्य.उनि जगदीश भालसे,  सउनि केएस सिसोदिया, प्रआर 72 सुरेश पाटीदार, प्रआर. 425 सुमित मीणा ,आर. 442 संतोष अजनारे, का सहरानीय योगदान रहा है। थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा बताया गया कि फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटियों के विरुध्द कार्यवाही जारी रहेगी।

इंदौर से उदयपुर जा रही बस हुई सड़क हादसे का शिकार

छेड़छाड़ के मामले में सहायक खनिज अधिकारी को जेल भेजा

अभिनेत्री वैशाली ठक्‍कर के आरोपियों पर इनाम घोषित, लुकआउट सर्कुलर भी हुआ जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -