ICC वार्षिक समारोह: उद्यमियों से बोले पीएम मोदी- आपकी तो पाँचों उंगलियां घी में हैं...
ICC वार्षिक समारोह: उद्यमियों से बोले पीएम मोदी- आपकी तो पाँचों उंगलियां घी में हैं...
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (ICC) के 95वें वार्षिक समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार जिस तरह की नीतियां लेकर आ रही है उससे इंडस्ट्री को भी काफी लाभ हो रहा है. विशेषकर पूर्वी भारत के उद्यमियों से पीएम मोदी ने कहा कि आपकी तो पांचों उंगलियां घी में हैं.

पीएम मोदी ने एक बार फिर से कोरोना महामारी को अवसर में बदलने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत को तेजी से आगे बढ़ाना है. पीएम मोदी ने इस संबंध में एक मंत्र भी दिया कि इस अभियान को तेजी से किस तरह आगे बढ़ाया जा सकता है. पीएम मोदी ने कहा है कि, 'देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की मुहीम चल रही है. इससे पश्चिम बंगाल में जूट का कारोबार बहुत बढ़ने की संभावना है. इस एक फैसले से ICC के कारोबारियों की पांचों उंगलियां घी में हैंं, क्योंकि आप इस क्षेत्र में काम करते हैं. जब पश्चिम बंगाल में बना जूट का बैग हर किसी के हाथ में होगा तभी यह माना जाएगा कि आपने मौक का पूरा लाभ उठाया है.'

इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (ICC) के 95वें सालाना समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है. इमसें हमारा देश जरा भी पीछे नहीं है. इन सबके बीच प्रत्येक देशवासी इस संकल्प से भरा हुआ है कि इस आपदा को अवसर में बदलना है. उन्होंने कहा है कि, 'गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस ने लोगों को सरकार से जोड़कर लाभ कमाने का अवसर दिया है. अधिक से अधिक उद्यमियों को GEM से जोड़ने को प्रेरित करें. तो छोटे कारोबारी भी अपने प्रोडक्टस सीधे सरकार को बेच सकेंगे.'

पंजाब : इस निर्माण कार्य को लेकर आम आदमी पार्टी ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

केरल : इन स्थानों के बीच जल्द प्रारंभ हो सकता है हाई स्पीड ट्रेन का संचालन

कोरोना मरीज के दाह संस्कार को लेकर मचा बवाल, मुश्किल से काबू में आए लोग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -