संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने दिए सांसदों को ये पांच खास निर्देश
संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने दिए सांसदों को ये पांच खास निर्देश
Share:

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी इस बात को भली-भांति समझते है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को चलाने के लिए जनता से सीधे तौर पर जुड़े रहना कितना आवश्यक है। अब ये बात वो अपने मंत्रियों को भी समझा रहे है। सोमवार को मोदी ने बीजेपी के संसदीय दल के साथ बैठक की।

इस दौरान उन्होने पार्टी के सांसदों को कई निर्देश दिए। अपनी बात को दोहराते हुए पीएम ने कहा कि वो सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं और उनसे इसका फीडबैक भी लें। पीएम ने सांसदों जो पांच महत्वपूर्ण निर्देश दिए, वो कुछ इस प्रकार हैः

1. सभी सांसद संसद सत्र के खत्‍म होने के बाद क्षेत्र में ज्‍यादा समय व्यतीत करें।

2. सांसदों को कम से कम 7 रातें अपने संसदीय क्षेत्र में गुजारनी चाहिए।

3. 14 दिन तक अपने-अपने क्षेत्र में घूमने की हिदायत भी दी गई।

4. पिछले दो साल में केंद्र ने जितने भी काम किए है, उसे जनता के बीच जाकर बताएं।

5. इसके बाद सांसदों को उन योजनाओं के बारे में उनसे फीडबैक भी लेना चाहिए।

पीएम ने अपनी पार्टी के सांसदों को कई बार ये निर्देश दिए है, लेकिन हर बार वे इसे अनसुनी कर देते है। इस बार वो पीएम की बात को कितना मानते है, यह तो वक्त ही बताएगा। बता दें कि 26 मई को सरकार के दो साल पूरे होने वाले है। इस मौके पर वो सांसदो के चोटे-छोटे समूहों से मुलाकात करेंगे। 26 मई से 26 जून तक होने जा रहे एक महीने के कार्यक्रम में सासंद हर विधानसभा में 2 दिन रहेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -