4 करोड़ लोगों के राशन की चोरी..!, PM मोदी ने बताया कैसे होता था 'राशन घोटाला'
4 करोड़ लोगों के राशन की चोरी..!, PM मोदी ने बताया कैसे होता था 'राशन घोटाला'
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी  ने मंगलवार को कांग्रेस समेत पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि जब इन पार्टियों की सरकार थी, तब सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत गरीबों को प्रदान किए जाने वाले राशन को लूटने के लिए इन दलों ने अपने चार करोड़ फर्जी लोग 'कागजों में तैनात कर दिए थे, जो पैदा ही नहीं हुए थे.'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने ऐसे फर्जी नामों को सूची में से हटाया, ताकि गरीब को उसका हक मिल सके. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) के तहत मध्यप्रदेश के 5.21 लाख लाभार्थियों का ‘गृह-प्रवेश’ कराने के लिए डिजिटल माध्यम से आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बने लगभग सवा पांच लाख घर, महज एक आंकड़ा नहीं बल्कि देश में मजबूत होते गरीब की पहचान हैं. उन्होंने ये भी कहा कि गरीबों को उनका पक्का घर देने का अभियान केवल एक सरकारी योजना नहीं है. यह गांव और गरीब को भरोसा देने की प्रतिबद्धता है.यह गरीब को गरीबी से बाहर निकलने का साहस देने की पहली सीढ़ी है. अब तक 2.5 करोड़ घरों का निर्माण हुआ है उनमें से लगभग दो करोड़ घरों का स्वामित्व महिलाओं के नाम पर है.'

जम्मू कश्मीर में परिसीमन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, प्रक्रिया को बताया असंवैधानिक

श्रीनगर हवाई अड्डे पर 15,000 से अधिक यात्रियों के साथ पर्यटक यातायात में प्रवाह देखा गया

वैश्विक शांति और सुरक्षा को अब हल्के में नहीं लिया जा सकता: विदेश मंत्री जयशंकर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -