चर्च में हुई हत्याओं पर PM मोदी ने जताया दुःख, कही यह बात
चर्च में हुई हत्याओं पर PM मोदी ने जताया दुःख, कही यह बात
Share:

नई दिल्ली: फ्रांस के नीस शहर में चर्च में हुए आतंकी हमले के साथ ही सभी आतंकी हमलों की निंदा करते हुए हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि, 'आतंकवाद के खिलाफ उनका देश फ्रांस के साथ है।' आप सभी जानते ही होंगे कि एक हमलावर ने फ्रांस के नीस शहर में एक चर्च में घुसकर एक महिला के अलावा तीन लोगों की हत्या कर दी है। ऐसा होने से पीएम मोदी को बड़ा दुःख पहुंचा है और उन्होंने ट्वीट कर दुःख जताया है। ट्वीट कर वह लिखते हैं, 'फ्रांस के एक चर्च में हुए हमले सहित हाल के दिनों में वहां हुई आतंकवादी घटनाओं की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। पीडि़त परिवारों और फ्रांस की जनता के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है।'

इसके अलावा भारत ने इस्लामी चरमपंथ पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के कड़े रुख के बाद उन पर व्यक्तिगत हमलों की कड़ी निंदा की थी। उस दौरान भारत ने इसे अंतरराष्ट्रीय विमर्श के सबसे बुनियादी मानकों का उल्लंघन बताया था। जी दरअसल विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में एक बयान जारी कर दिया था। उस बयान में बर्बर आतंकवादी हमले की भी निंदा की गई थी, जिसमें फ्रांस के एक शिक्षक का सिर कलम कर हत्या कर दी गई थी।

उस समय मंत्रालय ने जो बयान जारी किया था उसमे उन्होंने कहा था, 'हम बर्बर आतंकवादी हमले में फ्रांस के एक शिक्षक की निर्ममता से हत्या किये जाने की निंदा करते हैं, जिसने पूरे विश्व को स्तब्ध कर दिया। हम उनके परिवार और फ्रांस के लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। भारतीय इंटरनेट मीडिया में भी फ्रांस को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।' जब विदेश मंत्रालय ने यह बयान दिया था तो उनके बयान के बाद भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन ने ट्वीट कर भारत का आभार जताया था और कहा था कि 'दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ जंग में एक-दूसरे का सहयोग कर सकते हैं।'

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने त्रिपुरा में 9 एनएच परियोजनाओं की रखी नींव

आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों पर FIR, इस मामले में हुई कार्रवाई

निफ्टी 11,700 से नीचे F&O एक्सपायरी डे पर हुआ बंद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -