'द कश्मीर फाइल्स' देख बोले PM मोदी- 'इतनी बड़ी घटना पर कोई फ‍िल्म नहीं बना पाया'
'द कश्मीर फाइल्स' देख बोले PM मोदी- 'इतनी बड़ी घटना पर कोई फ‍िल्म नहीं बना पाया'
Share:

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर फ़िल्मकार विवेक अग्न‍िहोत्री की फ‍िल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की कहानी ने दर्शकों का द‍िल दहला द‍िया है. कश्मीरी पंड‍ितों पर अत्याचार की इस घटना को देख लोग नम आंखों से स‍िनेमाघरों से न‍िकलते दिखाई दिए. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी फ‍िल्म को सराहा है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक संबोधन में फ‍िल्म का ज‍िक्र कर इसका विरोध कर रहे व्यक्तियों को दो टूक सुनाई है. फ़िल्मकार विवेक अग्न‍िहोत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का यह वीड‍ियो साझा कर उन्हें आभार व्यक्त किया है. 

इसके साथ ही विवेक अग्न‍िहोत्री ने लिखा- धन्यवाद @PMOIndia @narendramodi दुश्मन और सच पर इतना तगड़ा बहस करने के लिए. नया भारत उभर रहा है. इसी के साथ व‍िवेक ने प्रधानमंत्री मोदी के उस वीड‍ियो को साझा क‍िया जिसमें उन्होंने द कश्मीर फाइल्स पर बात की है. प्रधानमंत्री मोदी ने द कश्मीर फाइल्स का केवल जिक्र ही नहीं बल्क‍ि इसके निर्देशक को भी न‍िडर बताया है. उन्होंने कहा- 'इतनी बड़ी घटना...कोई फ‍िल्म नहीं बना पाया क्योंक‍ि सत्य को दबाने का निरंतर प्रयास हुआ है हमारे देश में. भारत विभाजन... जब हमने 14 अगस्त को एक हॉरर डे के तौर पर याद करने के लिए तय किया तो कई लोगों को बड़ी समस्या हो गई. कैसे भूल सकता है देश...कभी कभी उससे भी सीख मिलती है...भारत विभाजन में ऑथेन्ट‍िक कोई फ‍िल्म नहीं बनी है, तथा इसल‍िए इन दिनों आपने देखा होगा कश्मीर फाइल्स फ‍िल्म की चर्चा चल रही है.' 

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'जो लोग हमेशा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात बौखला गई है बीते पांच-छह दिन से. तथा इस फ‍िल्म की, तथ्यों और आर्ट के आधार पर इसकी विवेचना करने की जगह उसको हतोत्साह‍ित करने की मुह‍िम चला दी है...एक पूरे इको-स‍िस्टम ने. कोई सत्य उजागर करने का साहस करे, उसे जो सत्य लगा उसने प्रस्तुत करने का प्रयास किया, किन्तु उस सत्य को ना समझने की ना कबूलने की तैयारी है, ना ही दुन‍िया इसे देखे इसकी अनुमति है, जिस तरह का षडयंत्र बीते पांच-छह दिन से चल रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरा विषय कोई फ‍िल्म नहीं है. मेरा विषय सत्य को सही स्वरूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है. उसके कई पहलू हो सकते हैं. किसी को एक चीज दिखाई देती है किसी को दूसरी. जिन्हें लगता है कि ये फ‍िल्म ठीक नहीं है वे अपनी दूसरी फ‍िल्म बनाएं. कौन मना करता है. किन्तु उनको हैरानी हो रही है क‍ि जिस सत्य को वर्षों तक दबाए रखा, उसे तथ्यों के साथ बाहर लाया जा रहा है, तथा कोई मेहनत कर के ला रहा है, तो उसे ख‍िलाफ पूरी इको-स‍िस्टम लग गई है.' 

कभी अपनी एक्टिंग तो कभी धोखाधड़ी के मामले में लोगों की नज़रों में आए थे राजपाल यादव

शिमरी गाउन में दिखा कियारा का ग्लैमरस लुक, फोटोज देख दीवाने हुए फैंस

गुमनाम दोस्त इस फिल्म के कैरेक्टर से की 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर की तुलना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -