राजनीतिक दलों से बोले PM मोदी- 'क्रेडिट आप ले लीजिए, लेकिन कृपा करके किसानों को बरगलाना छोड़ दीजिए'
राजनीतिक दलों से बोले PM मोदी- 'क्रेडिट आप ले लीजिए, लेकिन कृपा करके किसानों को बरगलाना छोड़ दीजिए'
Share:

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रायसेन में किसान कल्याण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'बीते समय में ओले गिरने, प्राकृतिक आपदा की वजह से मध्य प्रदेश के किसानों का नुकसान हुआ है। आज इस कार्यक्रम मध्य प्रदेश के ऐसे 35 लाख किसानों के बैंक खातों में 1600 करोड़ रुपये भेजे जा रहे हैं। बीच में कोई दलाल नहीं है, कोई बिचौलिया नहीं है।'

इसी के साथ उन्होंने कहा, 'मैं सभी राजनीतिक दलों को कहना चाहता हूं कि आप अपना क्रेडिट अपने पास रखिए। मुझे क्रेडिट नहीं चाहिए। मुझे किसान के जीवन में आसानी चाहिए, समृद्धि चाहिए, किसानी में आधुनिकता चाहिए। कृपा करके किसानों को बरगलाना, उन्हें भ्रमित करना छोड़ दीजिए। अचानक भ्रम और झूठ का जाल बिछाकर अपनी राजनीतिक जमीन जोतने के खेल खेले जा रहे हैं। किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर वार किए जा रहे हैं।'

वहीं आगे उन्होंने यह भी कहा, 'किसानों की बातें करने वाले लोग कितने निर्दयी हैं इसका बहुत बड़ा सबूत है स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट। ये लोग स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को 8 साल तक दबाकर बैठे रहे। किसान आंदोलन करते थे, प्रदर्शन करते थे लेकिन इन लोगों के पेट का पानी नहीं हिला।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 23वें दिन में प्रवेश कर चुका है ऐसे में अब भी किसान मानने को तैयार नहीं है और वह बिल वापस करवाना चाहते हैं। ऐसे में अब तक BJP के कई नेता किसानों को नए बिल के फायदे समझा चुके हैं लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हैं।

मैनचेस्टर युनाइटेड अकादमी के लिए रूनी के 11 वर्षीय बेटे काई ने किए हस्ताक्षर

जैस्मिन भसीन के सामने अली गोनी ने किया अर्शी खान को किस, घर में बनी ये स्थिति

दिल्ली की छात्रा को परेशान करने वाला कथक शिक्षक हुआ गिरफ्तार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -