पितृ पर्वत हुआ भक्तिमय, हनुमानजी की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा
पितृ पर्वत हुआ भक्तिमय, हनुमानजी की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा
Share:

इंदौर: पितृ पर्वत पर चल रहे 108 टन वजनी हनुमानजी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सोमवार को अद्भुत नजारा देखने को मिला हैं. वहीं, एयरपोर्ट स्थित श्रीश्री विद्याधाम से श्री पितरेश्वर धाम तक लगभग 7 किमी लंबी शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलीं थी. यह सभी महिलाएं एक जैसे वस्त्र में सम्मलित हुई महिलाओं ने पितृ पर्वत पर विराजित हनुमानजी का आह्वान भी किया. इसमें श्रद्धालु हनुमान चालीसा और राम नाम की महिमा का गुणगान करते हुई नजर आए. इस भव्य शोभायात्रा में बैंड - बाजे, संत समाज व महात्मा, मातृशक्ति और भजन मंडलियां गीत गाते हुए चलीं. शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच लगाए  गए थे.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इस आयोजन को निर्देशित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य श्री श्री विद्याधाम से बाल हनुमान और पूज्यनीय स्वरूपों को श्री पितरेश्वर धाम तक ले जाने का रखा गया है. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में मां कनकेश्वरी देवी, राष्ट्रीय संत उत्तम स्वामी जी, भानपुरा शंकराचार्य जगद्गुरु ज्ञानानन्द जी तीर्थ, महामंडलेश्वर चिन्मयानन्द जी महाराज विद्याधाम, महामंडलेश्वर चेतन्य स्वरूप अखण्डधाम जी, महामंडलेश्वर रामगोपालदास जी महाराज खातीपुरा राम मन्दिर, पीलिया खाल मंदिर के महामंडलेश्वर रामगोपालदास जी महाराज, महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास जी महाराज पंचकुइया, महामंडलेश्वर दादू महाराज मुख्य रूप से सम्मलित हुए हैं. वहीं, कलश यात्रा के पश्चात् साध्वी महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी व उत्तम स्वामी की कथाएं प्रारम्भ हुईं थी.

विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि आयोजन में भजन मंडलियों के साथ बड़ी संख्या में भक्त सम्मलित हुए. शोभायात्रा का स्वागत 50 से अधिक मंचों से किया गया था . उन्होंने कहा कि पितेश्वर धाम पर 24 फरवरी से 3 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस बीच यहां तीन कथाओं के साथ देशभर से आए बड़े संत प्रवचन देंगे. आखिरी दिन यहां पर भंडारे का आयोजन भी रखा जायेगा.

शिमला घूमने आई ब्रिटिश महिला को मिला यह अनोखा तोहफा

जानिये केसीसी बैंक के लोन खातों का विशेष ऑडिट होगा या नहीं

बिना नेट बैंकिंग ब्रांच या एटीएम गए चेक कर सकते है अपना, बैंक बैलेंस अकाउंट स्टेमेंट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -