शनिवार को नजर आई पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी कटौती
शनिवार को नजर आई पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी कटौती
Share:

नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी गिरते हुए नजर आये। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल फिर 48 पैसे लीटर सस्ता हो गया है और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 47 पैसे जबकि चेन्नई में 50 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे जबकि चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।

 

इस बार वैवाहिक सीजन में सोने ने तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड

ऐसा रहा आज का भाव 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 72.72 रुपये, 74.21 रुपये, 77.75 रुपये और 74.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 66.28 रुपये, 68.04 रुपये, 69.45 रुपये और 70.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों से भाव लगातार गिरते जा रहे है.

तीन लाख करोड़ को पार कर सकता है, मुद्रा योजना के तहत दिया जाने वाला कर्ज

यदि बात डीजल की कीमतों की करें तो इसमें 20 पैसे तक की कटौती की है. दिल्ली में डीजल 19 पैसे की कटौती के बाद 66.28 रुपए प्रति लीटर हो चुका है. कोलकाता में यह 19 पैसे सस्ता हो गया है और वही अब यह 68.04 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में डीजल की कीमत में 20 पैसे की कटौती हुई है और अब यह 69.45 रुपए प्रति लीटर तक हो गया है. इसी के साथ चेन्नई में 20 पैसे की कटौती के बाद डीजल की नई कीमत 70.06 रुपए प्रति लीटर रह गई है.

डॉलर के मुकाबले रूपये की हुई कमजोर शुरुआत

एशियाई बाजारों में तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजारों में नजर आई बढ़त

लगातार दूसरे दिन भी दर्ज की गई पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -