गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नजर नहीं आया कोई परिवर्तन
गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नजर नहीं आया कोई परिवर्तन
Share:

नई दिल्ली : सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। वैसे देश में रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलने की व्यवस्था है, लेकिन ऐसा कई बार होता है कि इनके रेट में कोई बदलाव नहीं होता है। दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.80 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 66.11 रुपये प्रति लीटर पर है।

कई दिनों की गिरावट के बाद आज स्थिर है पेट्रोल और डीजल के दाम

ऐसा रहा आज का भाव 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.82 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 67.85 रुपये प्रति लीटर पर है। मुम्बई में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.37 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 69.19 रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.56 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 69.80 रुपये प्रति लीटर पर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी है कच्चे तेल के दामों में तेजी का सिलसिला

ऐसे तय होती है कीमतें 

जानकारी के मुताबिक विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

पेट्रोल के दामों में आज भी नजर आई गिरावट, डीजल में स्थिरता कायम

कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच आज घटे पेट्रोल और डीजल के दाम

चुनाव के दौरान इतना सस्ता मिलेगा पेट्रोल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -