लोगो की बेसब्री हुई खत्म, आई फ़ोन ने की अपनी 14 सीरीज लॉन्च
लोगो की बेसब्री हुई खत्म, आई फ़ोन ने की अपनी 14 सीरीज लॉन्च
Share:

एप्पल ने बुधवार को 'FAR OUT इवेंट 2022' का आयोजन किया था। इस इवेंट में I PHONE ने अपनी 14 सीरीज लॉन्च की है एप्पल कंपनी की तरफ से 7 सितंबर 2022 को आईफोन ने अपनी 14 की लेटेस्ट सीरीज के 4 स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं, इस सीरीज में एप्पल द्वारा आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो, और आईफोन 14 प्रो मैक्स लॉन्च किए हैं। 

आईफोन 14
एप्पल की इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में a15 बायोनिक चीपेस्ट दिया गया है। इसके साथ ही आईफोन 14 मैं क्रैश डिटेक्शन इमरजेंसी एस ओ एस सेटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसी के साथ आईफोन 14 सीरीज के यू एस मॉडल से सिम ट्रे को भी हटा दिया है।  एप्पल सेटेलाइट कनेक्टिविटी के माध्यम से आपत्कालीन एस ओ एस ला रहा है, लेकिन अभी के लिए केवल यूएस और कनाडा के लिए जारी किया गया है। एप्पल कंपनी द्वारा आईफोन 14 लॉन्चिंग प्राइस 799 डॉलर रखी गई है जोकि इंडियन रुपीस में 63,692 है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्री बुकिंग 9 सितंबर से ओपन होगी और यह स्मार्टफोन 16 सितंबर से यूजर्स को डिलीवर होना शुरू हो जाएगा। अगर इसकी डिजाइन की बात करें तो इससे पर्पल कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है। इसकी डिस्प्ले की बात करें तो आईफोन 14 में 6.7 इंच का ओ एल ई डी डिस्प्ले देखने को मिलता है। वही कैमरे की बात की जाए तो आईफोन 14 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 12 एमपी का प्राइमरी और सेल्फी के लिए भी 12mp सेटअप दिया गया है। फ्रंट कैमरे में ऑटो फोकस भी मिल रहा है, आईफोन 14 की स्टोरेज की बात की जाए तो यह आपको  256 जीबी RAM प्लस 4 जीबी ROM के साथ उपलब्ध है। 

आईफोन 14 प्लस
आपको बता दें कि एप्पल कंपनी का आईफोन 14 प्लस की कीमत 899 डॉलर है जोकि इंडियन रुपीस में 71,600 रूपीस है। जहां स्टैंडर्ड वेरिएंट 16 सितंबर को सेल पर आएगा जबकि प्लस वेरिएंट 7 अक्टूबर को सेल पर आएगा। आईफोन 14 प्लस भी आपको फिजिकल सिम कार्ड के साथ आएगा यानी इसमें आपको ई सिम का ऑप्शन मिलेगा। वही डिस्प्ले की बात करें तो 6. 7 इंच की स्क्रीन आपको देखने को मिलेगी। यह मॉडल भी A 15 बायोनिक चीपेस्ट के साथ है। यह पहली बार हुआ है की कंपनी ने पुराने प्रोसीजर को अपने नए फोन में इंटरड्यूस किया है। वही कैमरे की बात करें तो इसमें भी आपको 12mp का बैक और 12 mp का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इस फोन में भी आपको सैटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर देखने को मिलता है, जो कि नया है।  

आईफोन 14 प्रो 
एप्पल 14 प्रो की बात करें तो इसमें आपको 6.1 इंच का सुपर एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रेजोल्यूशन 2796x1290 पिक्सेल है।  एप्पल के इस स्मार्टफोन में A16 बायोनिक चीपेस्ट दिया गया है, जोकि 6 करोड़ सीपीयू पर परफॉर्म करता है। इस स्मार्टफोन में आपको 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी, और 1tb तक की स्टोरेज कैपेसिटी देखने को मिलेगी। जो की बहुत पॉवरफुल है। वही इसकी कीमत की बात की जाए तो यह आपको 1,29,900 रुपए की लागत के साथ उपलब्ध किया जाएगा। वही कैमरे की बात की जाए तो इस मैं आपको 48 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिल सकता है। 

एप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स
आईफोन के 14 प्रो मैक्स की बात करें तो 6.7 इंच का सुपर एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 2796x1290 पिक्सेल है। एप्पल के इस स्मार्टफोन में A16 बायोनिक चीपेस्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में भी आपको 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी, और 1tb की स्टोरेज कैपेसिटी देखने को मिलेगी।इसके रियल पैनल मे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। iPhone 14 Pro Max इस्तेमाल के दौरान दो अलग-अलग कटआउट एक सिंगल पिल शेप की तरह नजर आएंगे। खबर के मुताबिक, एप्पल होल और पिल के बीच में मौजूद स्क्रीन के पिक्सल को बंद कर देगा। क्योंकि आईफोन में अब OLED पैनल इस्तेमाल होते हैं, इस वजह से ऐसा करना मुमकिन भी है। एप्पल के इस फैसले की वजह से iPhone 14 Pro और Pro Max यूजर्स को डिवाइस में इस्तेमाल के वक्त एक सिंगल पिल नजर आएगी वही इसकी कीमत की बात की जाए तो यह आपको 1,39,900 रुपए की लागत से लॉन्च होगा। इसमें आपको 30W का सुपर चार्जर देखने को मिलेगा।

iPhone 14 सीरीज के साथ लांच हुई Apple Watch Ultra, जानिए भारत में क्या है इनकी कीमत?

28 लाख में मिल रहा iPhone का सबसे पुराना मॉडल

कम हुए iPhone 14 के दाम...! जानिए क्या है खास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -