'इंडी गठबंधन के लोग दलित, वंचित के हित की योजनाओं का विरोध करते है', PM मोदी ने बोला हमला
'इंडी गठबंधन के लोग दलित, वंचित के हित की योजनाओं का विरोध करते है', PM मोदी ने बोला हमला
Share:

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हुए है। पीएम मोदी वाराणसी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए है। साथ ही बच्चों को संबोधित किया। दो दिवसीय दौरे के चलते प्रधानमंत्री मोदी काशी वासियों को कई परियोजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं। इस के चलते प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास की प्रतिमा का लोकार्पण करने के पश्चात् कहा- आज मुझे संत रविदास जी की नई प्रतिमा के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है। संत रविदास म्यूजियम की आधारशिला भी आज रखी है। मैं आप सभी को इन विकास कार्यों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आगे उन्होंने कहा- आज देश के हर दलित को, हर पिछड़े को एक और बात ध्यान रखनी है। हमारे देश में जाति के नाम पर उकसाने और उन्हें लड़ाने में भरोसा रखने वाले इंडी गठबंधन के लोग दलित, वंचित के हित की योजनाओं का विरोध करते हैं। जाति की भलाई के नाम पर ये लोग अपने परिवार के स्वार्थ की राजनीति करते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहां का सांसद होने के नाते, काशी का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी खास जिम्मेदारी भी बनती है कि मैं बनारस में आप सबका स्वागत भी करूं तथा आप सबकी सुविधाओं का विशेष खयाल भी रखूं। मुझे खुशी है कि संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।" 

पटना में मचा बवाल! स्थायी नौकरी की मांग कर रहे ग्राम रक्षा दल के लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

टर्म इंश्योरेंस लेते समय मेडिकल टेस्ट अनिवार्य क्यूँ होते हैं?

नहीं रहे महाराष्ट्र के पूर्व CM मनोहर जोशी, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -