वॉशिंगटन: अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी पेंटागन द्वारा भारतीय सीमाओं पर चीनी की बढ़ती तादात पर चिंता जताई है. जिसकी वजह चीन की पाकिस्तान में बढ़ते स्तर को बताया गया है. यह जानकारी अमरीकी उप रक्षामंत्री अब्राहम एम. डेनमार्क द्वारा यह जानकारी दी गयी.
वह संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे. जो की ‘चीनी जनवादी गणराज्य की सेना और सुरक्षा घटनाक्रम’ पर अमेरिकी कांग्रेस में पेंटागन की ओर से 2016 एनुअल रिपोर्ट के बाद आयोजित किया गया था. हालाँकि डेनमार्क का कहना है की, "यह कहना मुश्किल है कि इसमें से कितना आंतरिक स्थिरता बरकरार रखने के लिए और कितना बाहरी मंशा से प्रेरित है."
वही अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर द्वारा हल ही में सम्पन हुई भारत यात्रा पर बात करते हुआ कहा, "‘हम भारत के साथ अपना द्विपक्षीय रिश्ता प्रगाढ़ करना जारी रखेंगे, चीन के संदर्भ में नहीं बल्कि इसलिए कि भारत खुद ही अधिकाधिक एक अहम देश है. हम उसके महत्व के चलते भारत के साथ संवाद करने जा रहे हैं."