गुजरात: बीते कई दिनों से चल रहे गुजरात के पटेल आरक्षण ने अब नई शक्ल ले ली है. दरअसल पाटीदार समाज के युवा नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच के सारे ही टिकट पाटीदार समाज खरीद लेगा. और अपने आगे के बयान में हार्दिक पटेल ने अपनी आगे की योजना का खुलासा किया और कहा कि 18 अक्टूबर को राजकोट में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच के सारे टिकट खरीदकर पाटीदार समाज अपनी आरक्षण की मांग की ओर सबका ध्यान खींचेगा.
साथ ही मैच देखने के लिए स्टेडियम में जाने वाले लोग टी-शर्ट, कैप पहनकर हाथों में कई सारे बैनर थामे रहेंगे, जिस पर आरक्षण के समर्थन में नारे भी लिखे होंगे. पटेल समाज की योजना के मुताबिक, मैच के दौरान स्टेडियम में खुद हार्दिक पटेल भी मौजूद रहेंगे, जो पाटीदार समाज के सभी कार्यकर्ताओं पर नजर रखेंगे. बहरहाल, हार्दिक की यह योजना सही साबित हो पाती है या नहीं यह देखने लायक होगा.